अखिलेश यादव ने माधवगढ़ में सपा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट : कहा- गठबंधन की होगी जीत, भाजपा के बूथों पर नाचेंगे भूत

0
980

द लीडर। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है. वहीं तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टियों के बड़े दिग्गज जनसभा, रैली कर जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं एक दूसरे दल के नेताओं पर हमला बोल रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जालौन की माधवगढ़ विधानसभा सीट पर चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां पर 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. प्रचार का शोर आज थम जाएगा.

अखिलेश ने माधवगढ़ में मांगे वोट

चुनाव प्रचार थमने से पहले अखिलेश यादव ने माधवगढ़ में सपा के उम्मीदवार के लिए वोट मांगा. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा और लोगों को बताया कि राज्य में सपा की सरकार तो वो क्या-क्या कदम उठाएगी.


यह भी पढ़ें: अरब में खजूर के दो लाख पेड़ों वाला बाग हाजियों के लिए वक्फ करने वाले सुलेमान की कहानी आपका दिल छू लेगी

 

दूसरे चरण में गठबंधन ने शतक लगाया

अखिलेश यादव ने कहा कि, पहले चरण से ही गठबंधन ने बढ़त बना लिए हैं और दूसरे चरण में जो वोट पड़ा है उसके बाद तो गठबंधन ने शतक लगा लिया है. तीसरे और चौथे चरण के बाद जो मतदान होगा समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी. सपा अध्यक्ष ने कहा कि, ये सरकार गोशाला के नाम पर पैसा लूट रही है. यूपी को बचाना आपका काम है, सांड की टक्कर से लोगों की जान जा रही है.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लिया आड़ें हाथों

अखिलेश यादव ने कहा कि, कोरोना के समय पर ये लोग ना दवा दे पाए, ना अस्पताल दे पाए, ना ऑक्सिजन दे पाए, अगर समय पर लोगों को ऑक्सिजन दी जाती तो कितने लोगों को जान बच जाती.

अखिलेश यादव ने कहा कि, हमें तीसरे-चौथे चरण के बाद पीछे नहीं मुड़ना है. जब तक सातवें चरण में चुनाव जाएगा, आप पता कर लेना बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे. इसलिए इन झूठों से बचाओ हमें. अखिलेश ने आगे कहा कि जिनके पास परिवार नहीं है वो परिवार वालों का दुख नहीं समझ सकते.

अखिलेश बोले- क्या आपको स्मार्टफोन मिला ?

अखिलेश यादव ने कहा कि, बाबा जी कह रहे थे कि हमने एक करोड़ स्मार्टफोन दे दिए हैं. माधवगढ़ के लोगों आप बताओ कितने लोगों को स्मार्टफोन मिला? सपा अध्यक्ष ने आगे हमला करते हुए कहा कि, बीजेपी कानून व्यवस्था की बात करती है. बताइए किसके सरकार में पुलिस कप्तान फरार है? माफिया क्रिकेट खेल रहा है?


यह भी पढ़ें:  तीसरे चरण का रण : जानिए भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के कितने रईस मैदान में, 22 फीसदी प्रत्याशी हैं दागी ?

 

कन्या विद्याधन के तहत ₹36000 का अनुदान मिलेगा

उन्होंने कहा कि, मैं बहनों से कह रहा हूं, पढ़ाई करना कन्या विद्याधन के तहत ₹36000 का अनुदान मिलेगा. सरकार बनने पर 1500 रुपए प्रतिमाह माताओं बहनों को समाजवादी पेंशन देंगे.

तीसरे चरण में 16 जिलों में वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी.

निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान का सुबह सात से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है. तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

10 मार्च को आएंगे नतीजे

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण और दूसरे चरण का 14 फरवरी को मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सातवें चरण का 7 मार्च को मतदान होना है. पहले चरण में 58, दूसरे चरण में 55 पर वोटिंग हुई. वहीं अब तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60, छठे चरण में 54 और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को एक साथ आएंगे.


यह भी पढ़ें:  हिजाब विवाद : CM योगी बोले- कोई भी लड़की स्वेच्छा से हिजाब नहीं पहनती, असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here