सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड गोल्डी बराड़ अमेरिका में हुआ ट्रैक, FBI के निशाने पर

0
301

The leader Hindi: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की लोकेशन ट्रेस हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में ट्रैक किया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है. अमेरिका में FBI ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है, इसके लिए भारतीय एजेंसियों से उसकी फाइल भी मांगी गई है. जिसके बाद उसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. हालांकि गोल्डी के पकड़े जाने को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

गोल्डी बराड़ कई सालों से कनाडा में बैठकर कई गंभीर अपराधों को अंजाम देता आया है. कनाडा से ही वो भारत में हत्याएं और स्मगलिंग का काम करता है. इसके लिए उसे लाखों रुपये मिलते हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी उसने विदेश में बैठकर ही अपने गुर्गों से करवाई थी. इसके बाद वो अमेरिका भाग गया था. मूसेवाला की हत्या को लेकर गोल्डी बराड़ की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें उसने कबूल किया कि उसके ही इशारों पर मूसेवाला को गोलियां मारी गईं.विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के साथ काम करने वाले गैंगस्टर भी काफी कुख्यात हैं. जिनमें सबसे बड़ा नाम जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का है. जो गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर काम करता है. कहा जाता है कि बिश्नोई जेल से ही किसी की भी हत्या की सुपारी ले लेता है. ठीक इसी तरह सिद्धू मूसेवाला का मर्डर भी प्लान किया गया. बिश्नोई ने बराड़ के इशारे पर अपने गुर्गों को निर्देश दिया और 29 मई को पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की तब हत्या कर दी गई जब वो कार से कहीं जा रहे थे. इस दौरान मूसेवाला को कई गोलियां मारी गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस मामले में कई शूटर और गैंगस्टर गिरफ्तार हो चुके हैं.


सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही SIT : तिहाड़ जेल से जुड़े तार, गैंगस्टर ने विदेश फोन कर रची थी मर्डर की साजिश!

मूसेवाला के कत्ल के वक्त गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था। सिंगर के कत्ल के बाद गोल्डी भारतीय खुफिया एजेंसियों और मूसेवाला के फैंस के निशाने पर आ गया। उसे डर लगा कि कहीं कोई उसके ठिकाने का पता न बता दे। इस वजह से वह कुछ समय पहले कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया की फ्रेसनो (FRESNO) सिटी भाग निकला था। वहां जाकर उसने 2 वकीलों की मदद से राजनीतिक शरण लेने की भी कोशिश की।खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा हरीके की मुखबिरी पर गोल्डी बराड़ को डिटेन किया गया। इससे यह भी संभावना जताई जा रही है कि गैंगस्टरों में भी फूट पड़ चुकी है, जिसकी वजह से वह खुफिया एजेंसियों को एक-दूसरे के खिलाफ इनपुट दे रहे हैं।

इससे पहले मूसेवाला के कत्ल की साजिश रचने वाले गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल और भांजे सचिन थापन को भी हिरासत में लिया जा चुका है। अनमोल को दुबई में डिटेन किया गया, जबकि भांजे को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया। इन दोनों को लॉरेंस ने मूसेवाला के कत्ल से पहले ही विदेश भगा दिया गया था। दोनों फेक पासपोर्ट पर नकली नामों से विदेश पहुंचे थे। इन्हें वापस लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय पंजाब पुलिस से इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी मांग चुका है।


सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पिता ने की CBI जांच की मांग

गोल्डी बराड़ को हिरासत में लिए जाने के बाद सिद्ध मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुओं का धन्यवाद किया है और अरदास की है कि गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी की बात सच्ची हो। गोल्डी बराड़ को भारत लाकर अगर सख्ती से पूछताछ की जाती है तो इस पूरे मामले के पीछे के चेहरों का भी पता चल जाएगा।
वह सरकार से अपील करते हैं कि बराड़ से पूछताछ के बाद लॉरेंस का नार्को टेस्ट करवाया जाए, ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने कहा कि वह केंद्र एजेंसियों के लिए हर समय तैयार हैं। जहां भी उनकी जरूरत होगी, वह पहुंचेंगे। उनका कहना है कि वह अपना सब कुछ बेचने के लिए तैयार हैं, चाहे उनकी जिंदगी दांव पर लग जाए। उनके बेटे को इंसाफ मिलना चाहिए।

 

ये भी पढ़े:

सपा और भाजपा ने मैनपुरी में झोंकी ताकत


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)