Ramzan2022 की शुरुआत से अब तक 20 लाख मुसलमानों ने किया उमरा

0
268

इस बार रमजान की शुरुआत से अब तब 20 लाख मुसलमान उमरा करने की हसरत से मक्का पहुंच चुके हैं। यह जानकारी सऊदी अधिकारियों ने मुहैया कराई है। पवित्र मस्जिदों की जनरल प्रेसीडेंसी के उप प्रमुख ओसामा बिन मंसूर के अनुसार, सभी जत्थे हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रमजान के पहले दिन से दसवें दिन तक के अरकान पूरे कर रही हैं। (20 Lakh Performed Umrah)

रमजान के मुबारक महीने में दुनिया के तमाम हिस्सों से लाखों मुसलमान उमरा करने सऊदी अरब जाते हैं। इस महीने उमरा को हज के बराबर का दर्जा दिया जाता है। यही वजह है कि लगभग हज जैसी ही तैयारियां सऊदी सरकार रमजान में भी करती है, जिससे उमरा करने वालों को कोई कमी महसूस न हो।

उमरा करने वालों का उत्साह इसलिए भी है कि सऊदी अरब सरकार ने इच्छुक तीर्थयात्रियों की संख्या को सीमित नहीं किया। दो साल वैसे भी लोग आ नहीं पाए, इसलिए रौनक नए अंदाज में दिखाई दे रही है।

सऊदी अरब के हज व उमरा मंत्रालय ने पवित्र मस्जिदों में इबादत के परमिट और प्रवेश करने के लिए अनिवार्य टीकाकरण जांच को रद्द करने समेत कई बंदिशों को रद्द कर दिया है। (20 Lakh Performed Umrah)

यही नहीं मंत्रालय ने उमरा परमिट के लिए विदेश के मुसलमानों के लिए टीकाकरण डेटा के अनिवार्य पंजीकरण को भी रद्द कर दिया है। पवित्र मस्जिदों में प्रवेश के लिए निगेटिव पीसीआर रिपोर्ट दिखाने की बाध्यता भी हटा ली गई है।

जनरल प्रेसीडेंसी के उप प्रमुख ने ताजा मौके के माहौल पर कहा कि बेहतरीन तजुर्बे के लिए अकीदतमंदों की जरूरतों के हिसाब से सेवाएं दी जा रही हैं। एकीकृत सेवाओं में से बुजुर्गों और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए स्पेशल ट्रैक भी है। (20 Lakh Performed Umrah)

उन्होंने कहा कि जनरल प्रेसीडेंसी ने रमजान के महीने के दौरान उमरा तीर्थयात्रियों की सेवा में पूरी क्षमता को समर्पित कर दिया गया है। यह तय किया गया है कि काबा के चारों ओर का पूरा कैंपस इबादत करने वालों के परिक्रमा अनुष्ठान करने को आरक्षित रहेगा।


Watch: मस्जिद अल हरम में भिड़े उमरा तीर्थयात्री


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)