बच्चों पर ‘कोवोवैक्स’ वैक्सीन के ट्रायल की तैयारी, SII जल्द DCGI से मांग सकता है मंजूरी

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने 18 जून से कोवावैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत कर दी. कंपनी बच्चों पर इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी के लिए जल्द ही एप्लाई कर सकती है.

यह भी पढ़े: केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यूपी को देश में पहला स्थान,स्मार्ट सिटीज में आगरा को पहला और वाराणसी को तीसरा स्थान

सीरम इंस्टिट्यूट ने अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी. नोवावैक्स द्वारा तैयार की गई कोविड-19 वैक्सीन को भारत में कोवोवैक्स नाम दिया गया है.

कोवोवैक्स के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मांगेंगे

सीरम इंस्टिट्यूट के अधिकारियों के अनुसार, शुरुआत में हम 12 से 18 आयुवर्ग के बच्चों में क्लिनिकल ट्रायल के लिए DCGI को आवेदन करेंगे. इसके बाद हम 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवोवैक्स के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मांगेंगे.

‘कोविशील्ड’ वैक्सीन का उत्पादन कर रहा सीरम इंस्टिट्यूट

सीरम इंस्टिट्यूट फिलहाल देश में ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है. ‘कोवोवैक्स’ उसके द्वारा तैयार की जा रही दूसरी वैक्सीन है और फिलहाल ये क्लिनिकल ट्रायल के दौर में है.

यह भी पढ़े:  दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

कोवावैक्स के पहले बैच के उत्पादन पर अदार पूनावाला ने किया था ट्वीट

इस से पहले शुक्रवार को पुणे में कोवावैक्स के पहले बैच के उत्पादन की जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “हमनें एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. इस हफ्ते पुणे में कोवावैक्स के पहले बैच का उत्पादन शुरू हो गया है. इसको लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं.

साथ ही उन्होंने कहा कि, इस वैक्सीन में 18 साल से कम आयु-वर्ग की भविष्य की हमारी पीढ़ियों की सुरक्षा करने की शानदार क्षमता है. इसके ट्रायल अभी चल रहे हैं.

यह भी पढ़े:  क्रांतिकारियों से जुड़ी #TheLeaderHindi की इस खबर पर 6 लाख की मानहानि का नोटिस

सितंबर तक लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है कोवावैक्स

इस से पहले पूनावाला ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि, उन्हें उम्मीद है कि कोवावैक्स इसी साल सितंबर तक लोगों के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…