UP News : बेटे रहमान की गिरफ़्तारी का विरोध करने पर पुलिस ने मां को मारी गोली, मौत

0
423
Police Shoot Abdul Raham Mother
सिद्धार्थनगर में पुलिस ने कथित रूप से महिला को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई.

द लीडर : उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर फ़र्ख़ करने वाली सरकार अब अपनी ही पुलिस की करतूत से विपक्ष के निशाने पर है. हत्या और दुष्कर्म के आरोपों में घिरी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. जहां पुलिस पर एक महिला की गोली मारकर हत्या का इल्ज़ाम लगा है. (Police Shoot Abdul Raham Mother )

घटना सिद्धार्थनगर ज़िले के कोड़रा ग्रांट गांव की है. शनिवार की रात को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG)ने गांव में दबिश दी. और अब्दुल रहमान को गिरफ़्तार करके ले जाने लगी. अब्दुल रहमान की मां रौशनी ने जब बेटे की गिरफ़्तारी की वजह पूछते हुए विरोध किया तो पुलिस ने उनके सीने में गोली मार दी. अस्पताल ले जाने पर रौशनी की मौत हो गई. इस मामले में सदर थाने की पुलिस के ख़िलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है.

रौशनी की हत्या को लेकर मीडिया में जो ख़बरें हैं उनमें कहा जा रहा कि पुलिस ने कथित रूप से गौकशी की सूचना पर गांव में दबिश दी थी. लेकिन अब्दुल रहमान जोकि अपने परिवार के दूसरे लोगों के साथ कुछ दिन पहले ही मुंबई से गांव आए थे. 22 मई को उनकी बहन की शादी है, इसलिए सब लोग शादी की वजह से रुके थे.

 


इसे भी पढ़ें-मैं उस सोसाइटी की चोली क्या उतारूंगा जो पहले से ही नंगी है: ‘मंटो’


 

अब्दुल रहमान के भाई अतीकुर्रहमान का आरोप है कि पुलिस ने उनकी मां के सीने में गोली मारी है. मेरा भाई और हम मुंबई से बहन की शादी के लिए आए हुए हैं. घर में किसी को नहीं पता था कि पुलिस अब्दुल रहमान को किस आरोप में पकड़कर ले जा रही है. (Police Shoot Abdul Raham Mother )

यूपी में तीसरी घटना है, जिसमें पुलिस को लेकर सरकार की किरकिरी हुई है. इससे पहले ललितपुर में एक किशोरी के इंस्पेक्टर ने थाने में दुष्कर्म किया था. और चंदौली में पुलिस पर आरोप है कि उसने घर में घुसकर दो लड़कियों को बेरहमी से पीटा. जिसमें एक युवती की मौत हो गई. और अब सिद्धार्थनगर में महिला की गोली मारकर हत्या का आरोप लगा है.

हाल ही में शासन ने यूपी पुलिस के मुखिया का बदला है. इसके पीछे तर्क दिया गया कि क़ानून व्यवस्था ढीली होने को लेकर ये बदलाव किया गया है. लेकिन डीजीपी के बदलने के बाद भी पुलिसकर्मियों के अपराध में शामिल होने के मामले थम नहीं रहे हैं. सिद्धार्थनगर की घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. और क़ानून व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार को विफल बताया.

सिद्धार्थनगर के एसपी यशवीर सिंह ने कहा कि सदरथाने के ख़िलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. (Police Shoot Abdul Raham Mother )


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)