सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा श्रीराम का टैटू, इन शहरों में बढ़ रहा तेजी से क्रेज

0
53

द लीडर हिंदी : 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जा चुका है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुका है. राम मंदिर बनना रामभक्तों के लिये आस्था का प्रतिक बन गया.लोगों के बीच राम मंदिर को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली रही है. लोग भारी संख्या में अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे है. रामलला की मूर्ति भी सुर्खियां बटोर रही है.

वही इसके साथ ही बाजारों में tattoo भी राम मंदिर के मॉडलों की काफी मांग है. इस बीच युवाओं में राम मंदिर और श्रीराम का टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ा है. सोशल मीडिया पर राम मंदिर और रामलला की प्रतिमा की सुंदरता की तमाम तस्वीरें हर किसी का मन मोह रही हैं. इसका असर युवाओं पर भी काफी नजर आ रहा है. वे प्रभु राम का टैटू बनवा रहे हैं.

दरअसल, युवाओं को टैटू बनवाने का काफी शौक होता है और टैटू के डिजाइन में अब राम मंदिर और भगवान राम युवाओं की पसंद बन चुके हैं. मुंबई और दिल्ली दोनों जगह यह नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. नई मुंबई स्थित टैटू एंड आर्ट स्टूडियो’ के मालिक के मुताबीक बहुत से लोग राम मंदिर का टैटू बनवाने आ रहे हैं. इसमें अयोध्या मंदिर में श्रीराम की जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई है

उस प्रतिमा को भी लोग टैटू में बनवाना चाहते हैं. हमने हाल ही में राम मंदिर के साथ भगवान के रूप का टैटू भी बनाया है. वही वड़ोदरा स्थित एक टैटू शॉप में भी राम मंदिर का टैटू बनने के लिये बहुत से लोग कॉल कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के टैटू शॉप के मालिक ने बताया कि आने वाली हनुमान जयंती तक हमारे पास कई बुकिंग हैं.

दिल्ली स्थित टैटू आर्टिस्ट के अनुसार, ‘अयोध्या राम मंदिर जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. उसका असर हमारे काम पर भी देखने को मिल रहा है. बहुत से लोग हमारे पास आ रहे हैं, जो टैटू में सिर्फ राम मंदिर बनवाना चाहते हैं. उनको राम मंदिर का मॉडल काफी पसंद आ रहा है.