गठबंधन पर संकट, तमिलनाडु में गहरा मंथन, नीतिश कुमार लेंगे शपथ

0
47

द लीडर हिंदी : बिहार में बदली राजनीति और नीतिश कुमार के इस्तीफे ने इंडिया गठबंधन के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. बता दें नीतिश कुमार विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा एनडीए में शामिल होने की अटकलों ने इंडिया गठबंधन को हाशिए पर ला खड़ा कर दिया है. इंडिया गठबंधन के सदस्य दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचातानी का दौर शुरू हो गया है.

वही कल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने कहा था कि वह कांग्रेस 11 सीटें दे रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है. इसी बीच, शनिवार को डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर पहले दौर की चर्चा आज चेन्नई स्थित डीएमके मुख्यालय में होगी.

बता दें लोकसभा 2024 के चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं. इस बीच तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत का पहला सेट आज शुरू होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेशनल अलायंस कमेटी (एनएसी) के संयोजक मुकुल वासनिक तमिलनाडु के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. बाद में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक अन्ना अरिवलयम में डीएमके सीट शेयरिंग कमेटी से मिलेंगे.

बिहार की सत्ता में उथल-पुथल
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अनाकानी शुरू कर दी है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी अकेले ही राज्य में चुनाव लडे़गी.इससे तो ये साफ जाहिर हो रहा है गठबंधन ज्यादा देर टिकने वाली नहीं. सभी दल अपना अपना रूख बदल रहे है.ऐसे में कांग्रेस के लिये गठबंधन बड़ी चुनौती बन गया है.

वही बिहार में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन के बीच जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है. बता दें नीरज कुमार ने जेडीयू के ‘इंडिया’ गठबंधन से पार्टी के अलग होने के कारणों का खुलासा किया. उनका कहना है कि जेडीयू की तरफ से बार-बार अपनी भावनाओं से इंडिया गठबंधन के दलों का अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तरफ से आग्रह किया गया कि सीट शेयरिंग का फॉर्म्युला जल्द तय कर लिया जाए. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

नीतिश कुमार को मिला बीजेपी का समर्थन, लेकिन कमान किसके हाथ
बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक और कयासों के दौर के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार रविवार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनकी सरकार को बीजेपी का समर्थन मिला होगा.उन्होंने दावा किया कि नई सरकार में भले ही नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, मगर सरकार की कमान भारतीय जनता पार्टी के हाथ में रहेगी.