अब तक इन 11 राज्यों में खोले गए स्कूल, 9 राज्यों में अभी भी बंद : जानें ताज़ा अपडेट

0
311

द लीडर | केंद्र सरकार ने कहा है कि जिन जिलों में कोविड संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम है, वे स्कूल खोलने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन इस पर राज्य सरकारों को निर्णय लेना होगा. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा कि देश में महामारी की स्थित में सुधार हुआ है और कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने की दिशा में सरकार का विश्वास और मजबूत हुआ है.

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह खुले हैं. जबकि 16 राज्यों में ज्यादातर उच्चतर कक्षाओं के लिए स्कूल पुनः खोले गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि टीकाकरण के “व्यापक” अभियान के बाद मंत्रालय ने स्कूल खोलने के लिए दिसंबर में संशोधित दिशा निर्देश जारी किये थे.


यह भी पढ़े –NEET PG परीक्षा 2022 स्थगित, 6-8 हफ्ते बाद होगा एग्जाम


दो भागों में तैयार किए गए दिशानिर्देश

  • पहला भाग- स्कूल फिर से खोलने के लिए स्वास्थ्यस्वच्छता और सुरक्षा पहलू
  • दूसरा भाग- सोशल डिस्टेंसिंग सीखना

स्कूल फिर से खोलने के दिशानिर्देश

  • स्कूलों में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ निगरानी करना
  • सीटिंग प्लान में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना
  • स्टाफ रूमऑफिस एरियाअसेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना
  • सभी छात्रों और कर्मचारियों को फेस मास्क पहनना जारी रखना चाहिए

दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और महाराष्ट्र, बिहार सहित देश के कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है और यहां स्कूल खुल रहे हैं. स्कूलों को खोलने के फैसले पर आज डीडीएमए की बैठक होगी और इस बैठक में तय होगा कि स्कूल खोले जाएं या नहीं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here