NEET PG परीक्षा 2022 स्थगित, 6-8 हफ्ते बाद होगा एग्जाम

0
292

द लीडर | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दी है। परीक्षा 12 मार्च, 2022 को होनी थी। नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। दरसअल, एक याचिका में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी परीक्षा टालने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में छात्रों के एक समूह ने याचिका दायर कर यह मांग की थी।  परीक्षा के आयोजन के लिए नई तिथियों के बारे में मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की समिति 6-8 सप्ताह के बाद समीक्षा कर फैसला लेगी।

सुप्रीम कोर्ट में होनी थी सुनवाई 

बता दें कि नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई होनी थी। कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि, नीट परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया जाना चाहिए। इस याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच सुनवाई करने वाली थी। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में मेडिकल इंटर्नशिप का हवाला दिया था। कई छात्रों की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई है। उनका कहना था कि, एक साथ दो बैच को कैसे सभी सीटें मुहैया कराई जा सकती हैं। इसीलिए 12 मार्च को परीक्षा आयोजित कराना ठीक नहीं है।


यह भी पढ़े –क्या किसान आंदोलन का स्वरूप और व्यापक हो रहा है?


अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि नहीं हो पा रही थी पूरी

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्रों ने याचिका में दावा किया था कि कई एमबीबीएस स्नातक छात्र अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि पूरी न होने के कारण मार्च 2022 की नीट परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसलिए परीक्षा टाल देनी चाहिए। छह एमबीबीएस स्नातकों द्वारा दुबे लॉ चैंबर्स के माध्यम से दायर याचिका में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को निर्धारित परीक्षा को तब तक स्थगित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी, जब तक कि पीजी परीक्षा के पात्रता नियमों में निर्धारित उम्मीदवारों की अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि को पूरा करने जैसी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया जाता है।’

नई डेट्स का जल्द होगा एलान

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नीट पीजी परीक्षा की तारीख और कांउलिंग के तारीख एक साथ पड़ रही थी, जिससे बच्चों को नुकसान होता, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने कहना है कि समीक्षा करने के बाद परीक्षा की नई तारीखों का एलान जल्द से जल्द से किया जाएगा।

प्रदर्शन के बाद शुरू हुई है नीट पीजी की काउंसलिंग

गौरतलब है कि पिछले साल की नीट पीजी की काउंसलिंग के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों में रेजिडेंट डॉक्टरों ने  विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद काउंसलिंग शुरू हुई है, जिसे बार-बार स्थगित किया जा रहा था।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here