असदुद्दीन ओवैसी को मिलेगी Z श्रेणी की सुरक्षा, हमले के बाद केंद्र ने लिया फैसला

0
341

द लीडर | AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ के निकट छिजारसी टोल प्‍लाजा के पास फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए कहा कि वह ओवैसी के राम मंदिर को लेकर दिए गए एक बयान से आहत थे। इसलिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की समीक्षा करते हुए ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी है। जबकि ओवैसी ने जेड सिक्योरिटी लेने से साफ इनकार कर दिया था। ओवैसी ने कहा था कि मैं डरने वाला नहीं हूं और ना ही सिक्योरिटी लूंगा। मैं यूपी में चुनाव प्रचार जारी रखूंगा, अगर किसी माई के लाल में हिम्मत है तो मुझे मारकर दिखाए।


यह भी पढ़े –क्या किसान आंदोलन का स्वरूप और व्यापक हो रहा है?


छिजारसी टोल प्‍लाजा पर हमला

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की कार पर उस समय फायरिंग की गई थी, जब वह मेरठ में चुनाव प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे। इसी बीच हापुड़ के पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्‍लाजा पर यह हमला किया गया, जिसमें ओवैसी बाल-बाल बच गए। हमले के बाद ओवैसी ने कहा कि वह मांग करते हैं कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार मामले की स्वतंत्र जांच कराएं। बता दें कि ओवैसी ने खुद ही हमले की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरठ में चुनावी कार्यक्रम से लौटते समय छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने उनकी कार पर 3-4 राउंड फायरिंग की। 3-4 हमलावर थे, जो भागते हुए हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी कार के टायर में पंक्चर हो गए। इसके बाद मैं दूसरी कार से निकला।

दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि विस्तृत पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला। दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। एडीजी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई है।

आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे दोनों आरोपी

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 7 CLA एक्ट के तहत पिलकुहा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आज हापुड़ कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया जाएगा। पुलिस की तरफ से इनकी कस्टडी की मांग की जाएगी।

जांच की मांग

ओवैसी ने निर्वाचन आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा था कि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here