संदीप पाटिल मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन से आउट, पुलिस को फीस नहीं देने पर मुक़दमे की नौबत

मुम्बई से क्रिकेट को लेकर दो बड़ी खबरें हैं. अपने दौर के जाने-माने आल राउंडर संदीप पाटिल का एमसीए से पत्ता साफ़ हो गया है. अध्यक्ष पद के चुनाव में डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस के क़रीबी कहलाने वाले आमोल काले ने उन्हें हरा दिया है. संदीप पाटिल को 158 जबकि उन्हें 25 वोट से हराने वाले आमोल काले को 183 वोट मिले हैं.


कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसदों की बग़ावत के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस का इस्तीफ़ा


इसका एलान होते ही उनके समर्थक खुशी से उछल पड़े. उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. काले की जीत इस वजह से भी अहम है कि इसे महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा है. एमसीए अध्यक्ष के अलावा सचिव अजिंक्य नाल को चुना गया है.


भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, रोजर बिन्नी बने बीसीसीआइ अध्यक्ष


दूसरी ख़बर यह है कि एमसीए के मुम्बई पुलिस को 15 करोड़ अदा नहीं करने पर उस पर मुक़दमा दर्ज करने की नौबत है. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई पुलिस से जानकारी मांगी थी. जवाब में पिछले 8 साल में खेले गए मैचों की जानकारी दी. इन मैचों में महिला विश्व कप (2013), विश्व कप टी 20 (2016), टेस्ट मैच (2016), आईपीएल मैच (2017 और 2018) और अन्य एकदिवसीय मैच शामिल हैं.


मुहम्मद शमी का वो जादुई ओवर-1-0-4-3 और आस्ट्रेलिया पर 6 रन से भारत की जीत


इनका एमसीए पर सुरक्षा शुल्क के रूप में 14.82 करोड़ रुपये का बकाया है. दो दर्जन से अधिक रिमाइंडर भेजने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. मुंबई पुलिस अब तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी बकाया भुगतान के लिए 35 रिमाइंडर भेज चुकी है. अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर मुंबई क्रिकेट संघ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. ताकि ज़िला कलेक्टर एमएसीए से वसूली कर सके. गलगली का मानना ​​है कि करोड़ों रुपये कमाने वाली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बकाया माफ करना गलत है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

waseem

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…