भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, रोजर बिन्नी बने बीसीसीआइ अध्यक्ष

0
249

द लीडर. क्रिकेट से जुड़ी तीन बड़ी खबरें हैं. एक भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. रोजर बिन्नी बीसीसीआइ के नये अध्यक्ष बन गए हैं. वह 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के हीरो थे. टी-20 विश्वकप 2022 की पहली हैट्रिक यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने लगाई है. उनकी इस हैट्रिक की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात ने श्रीलंका को 152 रन के स्कोर पर ही रोक दिया.



मुहम्मद शमी का वो जादुई ओवर-1-0-4-3 और आस्ट्रेलिया पर 6 रन से भारत की जीत



मंगलवार को मुम्बई में आयोजित एजीएम में एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि 2023 में एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. उनके इतना कहने भर से साफ हो गया कि अब पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान भी नहीं रहेगा. भारतीय टीम आख़िरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी. 2008 में ही मुंबई पर आतंकी हमलों के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और ख़राब हो गए. तभी से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है. दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेल रही हैं. एशिया कप से पहले दोनों टीमें टी-20 विश्वकप में दिवाली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को टकराएंगी. बैठक में जय शाह ने कहा है कि सरकार हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है या नहीं, हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. 2023 का एशिया कपन्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित होगा.



पसमांदा मुसलमानों पर भाजपा का दांव-तुरुप का इक्का या फिर उलट होगा इसका अंजाम



बोर्ड की होटल ताज में आयोजित इस एजीएम में अपने ज़माने के बेहतरीन आल राउंडर रोजर बिन्नी को भारतीय कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया. वह बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष हैं. रोजर बिन्नी, सौरव गांगुली की जगह लेंगे. बैठक में सचिव जय शाह, पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और रोजर बिन्नी इत्याजि मौजूद रहे.



अंधेरी ईस्ट उपचुनाव से बीजेपी ने उम्मीदवार का नाम लिया वापस, शिवसेना की रुतुजा लटके का रास्ता साफ



क्रिकेट से तीसरी बड़ी ख़बर यह है कि यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली हैट्रिक ली है. मयप्पन ने यह शानदार प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ क्वालीफाइंग राउंड में किया. उन्होंने 15वां ओवर फेंकते हुए चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका और दासुन शनाका को आउट किया. इस वर्ल्ड कप की यह पहली और अब तक की पांचवीं हैट्रिक है. मयप्पन की गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका बढ़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. 152 रन ही बना सकी है.



जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने 2 मजदूरों की ली जान, ग्रेनेड से किया हमला



इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। पाथुम निशांका ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। धनंजय डिसिल्वा ने 33 रन की पारी खेली। जवाब में UAE ने 8.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 30 रन बनाए हैं। दुष्मंथा चमीरा ने तीन विकेट लिए हैं.



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)