मुहम्मद शमी का वो जादुई ओवर-1-0-4-3 और आस्ट्रेलिया पर 6 रन से भारत की जीत

0
218

द लीडर. टी-20 विश्वकप शुरू होने से पहले मुहम्मद शमी को लेकर मीडिया में जो शोर मच रहा था, वो बेसबब नहीं था. शमी को टीम में जगह देने से यह साबित भी हो गया. हालांकि उनका यह ओवर (1-0-4-3) रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगा लेकिन क्रिकेट में ऐसा कमाल बहुत विरले गेंदबाज़ ही कर सके हैं. जब इस अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया की जीत तय दिख रही थी, कप्तान रोहित शर्मा ने आख़िरी ओवर मुहम्मद शमी को थमा दिया. 11 रन चाहिए थे और चार विकेट हाथ में थे. इस मैच में वो हो गया, जो क्रिकेट में अमूमन नहीं होता.



भारत-पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका को नामीबिया की टीम ने हराया



आख़िरी ओवर में पैट कमिंस के रूप में आस्ट्रेलिया के भरोसेंद बल्लेबाज़ मुहम्मद शमी के सामने थे. पहली दो गेंद पर कमिंस ने चार रन बना लिए. तीसरी गेंद को कमिंस ने ज़ोरदार तरीक़े से मिड विकेट की तरफ उछाल दिया. लग रहा था कि गेंद छक्के में तब्दील हो जाएगी लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली हवा में उछले और एक हाथ से ही गेंद को मुट्ठी में कर लिया. यह होते देख खिलाड़ियों के साथ दर्शक भी हैरान रह गए. थोड़ी देर तक किसी को यक़ीन ही नहीं हो रहा था कि कमिंस कैच कर लिए गए हैं.



मैन ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह की वो बलखाती गेंदें और साउथ अफ्रीका के चटकते विकेट



ख़ैर कोहली ने साबित कर दिया कि वह अब भी टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं. इसके लिए मैदान पर बहुत देर तक तालियां भी बजती रहीं. शमी की चौथी गेंद विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के ग्लब्स में पहुंच गई. एश्टन अगार रन लेने के लिए दौड़ पड़े. कार्तिक ने थ्रो शमी को थमाया और उन्होंने गेंद को विकेट पर मारकर अगार को रन आउट कर दिया. पाँचवीं गेंद शमी ने यॉर्कर डालकर जोश इंगलिश को बोल्ड कर दिया. छठी गेंद भी यार्कर थी, जिस पर केन रिचर्डसन का विकेट उखड़कर दूर जा गिरा.



WOMEN ASIA CUP 2022: फाइनल मैच में श्रीलंका को पछाड़ कर भारतीय महिला टीम ने हासिल किया एशिया कप


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी कराई. सात विकेट पर भारत ने 186 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल अर्धशतक जमाकर फॉर्म का सुबूत पेश किया. कप्तान रोहित, कोहली और हार्दिक पांड्या सस्ते में आउट हो गए. आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही. कप्तान एरोन फिंच ने 76 और मिशेल मार्स ने 35 रन बनाकर भारत को मुश्किल में डाले रखा. मैच की ख़ास बात यह रही कि कप्तान रोहित शर्मा ने मुहम्मद शमी से उनके कोटे के ओवर नहीं कराए. जब आस्ट्रेलिया को आख़िरी ओवर में 11 रन चाहिए थे तो गेंद शमी को थमाकर सभी को चौंका दिया. शमी ऐसा यादगार ओवर फेंक गए, जो लंबे वक़्त तक याद किया जाएगा. शमी ने पाकिस्तान को भी यह बता दिया कि 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में होशियार होकर खेलें.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)