महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएगा RJD, लालू यादव ने सरकार को बताया ‘जालिम’

द लीडर हिंदी, पटना। देश में बढ़ रही महंगाई से आम जनता पेरशान है. लगातार डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 18 और 19 जुलाई को बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: दानिश सिद्​दीकी एक बहादुर पत्रकार, जो इंसानों का इंसानों पर जुल्म दिखाते हुए फना हो गया

विपक्षी दलों ने महंगाई के खिलाफ खोला मोर्चा

दरअसल, अभी तक कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल ने महंगाई पर अपना आंदोलन व मोर्चा खोला है और लगातार सरकार को घेरने का प्रयास किया है, लेकिन अब इस लड़ाई में आरजेडी भी उतरने जा रहा है.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी आरजेडी

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार के इस रवैये का आरजेडी मुखरता से विरोध करेगा. बिहार में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में आरजेडी की ओर से 18 और 19 जुलाई को होने वाले इस प्रदर्शन को अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक पहुंची प्रियंका,सपा की महिला कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दी ट्वीट कर जानकारी

महंगाई, बेरोजगारी व बढ़ती गरीबी को लेकर 18 और 19 को होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर लालू यादव ने ट्वीट किया है. लालू ने लिखा कि, महंगाई के खिलाफ 18-19 जुलाई को राजद का विरोध प्रदर्शन होगा. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है. इस जालिम सरकार का मुखरता से विरोध करो.

 

यह भी पढ़ें:  अब ‘जींस, टी-शर्ट’ पहना तो UP विधानसभा सचिवालय में नहीं मिलेगी एंट्री

महंगाई ने जीवन कर डाला है बदहाल

लालू के ट्वीट के कुछ मिनट बाद ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि, महंगाई ने जीवन कर डाला है बदहाल. सरकार सिर्फ कागजों पर करती है कमाल.

तेजस्वी यादव ने बढ़ती कीमतों पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में भी महंगाई के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए पेट्रोल, सरसों तेल, मकान बनाने में लगने वाली बड़ी रकम, दाल, दवा जैसी चीजों की बढ़ती कीमत पर सवाल उठाया है.

यह भी पढ़ें:  केजरीवाल का उत्तराखंड में एक और दांव, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…