Political War : ”UP में राक्षस राज, लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे रावण”-तेजस्वी

द लीडर : उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Chunav in UP) में हिंसा को लेकर राज्य सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Leader of Opposition Bihar) ने यूपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,-” राम के राज्य यूपी में राक्षस राज स्थापित हो चुका है. लाठी-गोली, बंदूक और बम के दम पर रावण महिलाओं के साथ लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं. लेकिन सभी संस्थाएं मौन हैं. (Tejashwi Yadav UP Sarkar )

तेजस्वी यादव यही नहीं रुके. बल्कि उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया को भी निशाने पर लिया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि,

”कल्पना कीजिए. अगर यूपी में किसी क्षेत्रीय दल से ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित मुख्यमंत्री होते. तो ऐसी घटनाओं पर कई संस्थाएं स्वत: संज्ञान लेकर उन्हें बिन मांगा ज्ञान बांट रही होतीं. गोदी मीडिया अपने मूल चरित्र को उजागर करते हुए उस सरकार को जंगली और जातिवादी ठहरा रही होती.”

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1413850285701623812?s=20

तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे हैं. पिछले साल राज्य के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एनडीए गठबंधन को कड़ी चुनौती दी थी. और राज्य में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. चुनाव के बाद भी तेजस्वी, नीतीश सरकार को घेरते रहते हैं.


इसे भी पढ़ें – Bihar Politics : पारस के बुझाए ‘चिराग’ से बिहार को रौशन कर सकती तेजस्वी की लालटेन-ये रहा फार्मूला


 

शनिवार को राज्य की 443 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें कई जिलों में भारी बवाल हुआ. पुलिस-पत्रकारों के साथ पिटाई की घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले 8 जुलाई को नामांकन के दौरान भी लखीमपुर में सपा प्रत्याशी के कपड़े फाड़ने और उनके प्रस्तावक की साड़ी खींचने की घटना घटी थी.

यूपी में ब्लॉक प्रमुख की 826 सीटें हैं. जिनमें 349 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा समर्थित करीब 635 ब्लॉक प्रमुखों की जीत का दावा किया है. ये कहते हुए कि ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. मुख्यमंत्री ने सभी विजेता उम्मीदवारों को बधाई दी है.


इसे भी पढ़ें – ‘जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भाजपा नहीं डीएम और एसएसपी लड़ रहे’-अखिलेश यादव


 

राज्य की 75 सीटों पर 67 जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने से उत्साहित भाजपा ने ब्लॉक प्रमुखी जीत का जश्न मनाया है. मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का मुंह मीठा कराया.

इससे पहले स्वतंत्र देव सिंह ने अपने एक बयान में कहा किए, ”पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में राज्य की जनता ने अपना अमूल्य आशीर्वाद भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को दिया है.

”प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते में शीश झुकाकर सभी का आभार व्यक्त करता हूं. ये विजय मोदी सरकार और योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिफल है. इन परिणाओं से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी. मैं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं.

जिन्होंने इन चुनाव में दिन रात मेहनत करके भाजपा को विजयी बनाया है. साल 2022 में भी प्रचंड बहुमत से जीतने का रिकॉर्ड बनाएंगे.”

भाजपा ने ब्लॉक प्रमुखी सीटों पर जबरन कब्जा किया-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप दोहराया है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख पदों पर जबरिया कब्जा जनादेश का अपमान है. भाजपा सरकार की लोकतंत्र और संविधान में कोई आस्था नहीं है.

अखिलेश ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और बीडीसी सदस्यों का खुलेआम अपहरण किया गया. धांधली के विरोध पर उत्पीड़न किया जा रहा.


इसे भी पढ़ें – ‘अपने आकाओं के इशारे पर सपाईयों का उत्पीड़न करने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे’-प्रोफेसर रामगोपाल


 

उन्होंने आरोप लगाया कि बस्ती में सपा जिलाध्यक्ष के घर छापा मारा गया. उन्नाव सीडीओ ने पत्रकारों को बेरहमी से पीटा. इटावा में भाजपाईयों ने पुलिस अधिकारी को पीट दिया. संतकबीरनगर में अंत्येष्टि के लिए अपने पिता का शव ले जा रहे बीडीसी सदस्य का अपहरण कर लिया गया.

भाजपा ने चुनाव को युद्धभूमि में बदल दिया. राज्य की छवि खराब करने की जिम्मेदार भाजपा सरकार है.

सपा का आरोप-गुंडागर्दी से इन जगहों पर आक्रोश

-प्रतापगढ़ के विकासखण्ड आसपुर-देवसरा, गोरखपुर के बेलाघाट, हमीरपुर के विकासखण्ड थरूआ सुमेरपुर, शाहजहांपुर के तिलहर ब्लाक, कौशाम्बी के विकासखण्ड मंझनपुर, चित्रकूट के ब्लाक कर्वी, मानिकपुर व पहाड़ी, कानपुर के विकासखण्ड भीतरगांव, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, औरैया, अमरोहा के जोया ब्लाक, चंदौली, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना, बाराबंकी के मसौली ब्लाक, फिरोजाबाद, अयोध्या, बहराइच, अलीगढ़, सहारनपुर, जौनपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों का पुलिसिया उत्पीड़न हुआ है.

औरैया में डीएम ने वोटरों के साथ बलपूर्वक हेल्पर बनाकर चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित किया गया है. बलिया में भाजपा विधायक के समर्थकों की गुण्डागर्दी से जनता में रोष व्याप्त है.

भाजपा ने लोकतंत्र को बंधक बनाया

अखिलेश ने आरोप लगाया कि इस धांधली की शिकायत पर भी राज्य निर्वाचन आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया. भाजपा ने यूपी में लोकतंत्र को बंधक बनाया है. जनता अराजकता-हिंसा से त्रस्त है. जिसका जवाब 2022 में जनता भाजपा को विदाई के रूप में देगी.

राम के राज्य यूपी में राक्षस राज स्थापित हो चुका है। पुलिस के अप्रत्याशित सहयोग के बावजूद भाजपाई रावण लाठी गोली बंदूक बम के दम पर महिलाओं के साथ साथ लोकतंत्र का भी चीर हरण कर रहे है लेकिन सभी संस्थाएँ मौन है क्योंकि वो जानते है UP में उच्च कुल के अति प्रशिक्षित गुंडे सत्तासीन है।


इसे भी पढ़ें – ‘UP : ‘सपा नेताओं के घर इसलिए गिराए, क्योंकि वे भाजपा के खिलाफ लड़ रहे’-अखिलेश यादव


 

कल्पना करिए अगर यूपी में किसी क्षेत्रीय दल का OBC/SC/ST और अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित मुख्यमंत्री होता तो ऐसी घटनाओं पर कई संस्थाएँ स्वतः संज्ञान लेकर उन्हें बिन माँगा ज्ञान बाँट रही होती। गोदी मीडिया अपने मूल चरित्र को उजागर करते हुए उस सरकार को जंगली और जातिवादी ठहरा रही होती।

 

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…