रजा एकेडमी ने वसीम रिजवी के खिलाफ मुंबई में किया प्रोटेस्ट, दर्ज कराई एफआइआर

0
747
Wasim Rizvi Raza Academy
मुंबई में विरोध प्रदर्शन में शामिल रजा एकेडमी के महासचिव मुहम्मद सईद नूरी और दूसरे सदस्य.

द लीडर : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान सदस्य वसीम रिजवी की किताब को लेकर हंगामा मचा है. मुंबई की रजा एकेडमी ने इसे पैगंबर-ए-इस्लाम का अपमान बताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. और पायधूनी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. पिछले सप्ताह ही रिजवी ने गाजियाबाद-डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से इसका विमोचन कराया था. (Wasim Rizvi Raza Academy)

मुस्लिम संगठनों को इस किताब के नाम पर ही आपत्ति है, जोकि पैगंबर-ए-इस्लाम के नाम पर रखा है. रजा एकेडमी का कहना है कि रिजवी ने पैगंबर-ए-इस्लाम के ऊपर किताब लिखकर मुस्लिम समुदाय के जज्बात को चोट पहुंचाई है.

इसके विरोध में रजा एकेडमी ने पायधूनी थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. एकेडमी ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारी मांग है कि रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. क्योंकि वो लगातार इस्लाम, मुसलमान और पैगंबर-ए-इस्लाम के बारे में गलतबयानी करके समाज की भावनाएं भड़का रहे हैं. (Wasim Rizvi Raza Academy)


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा हिंसा के खिलाफ बोलने वाले एक्टिविस्टों पर UAPA लगाने पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला


 

बता दें कि इससे पहले जब रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को आतंक को बढ़ावा देने वाला बताया था. तब भी एकेडमी ने रिजवी के खिलाफ प्रोटेस्ट किया था. और मुंबई में एफआइआर दर्ज कराई थी.

एकेडमी ने 12 नवंबर को पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी के विरोध में मुंबई बंद का आह्वान किया है. त्रिपुरा हिंसा के विरोध में जहां पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ नारेबाजी की गई थी. ये बंद उसी मामले में बुलाया गया है. (Wasim Rizvi Raza Academy)

एकेडमी के महासचिव मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों से हमारी मांग है कि वे हेट स्पीच के खिलाफ सख्त कानून बनाएं. जो लोग धार्मिक रहनुमाओं के खिलाफ गलतबयानी करके समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. उन्हें कड़ी सजा मिले. इसको लेकर एकेडमी एक मुहिम भी चला रही है. जिसके मद्​देनजर कई राज्यों की सरकारों को अपना मांग पत्र भी दे चुकी है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here