घर-घर राशन योजना पर रार ! केजरीवाल ने पूछा- पिज्जा की होम डिलीवरी तो राशन की क्यों नहीं?

0
224

नई दिल्ली। केंद्र की ओर से दिल्ली सरकार की ‘घर-घर राशन योजना’ पर रोक लगाने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि, ये योजना लागू करने की पूरी तैयारी हो चुकी थी तो फिर आपने दो दिन पहले क्यों रोक लगा दी?

यह भी पढ़े: West Bengal politics : शुभेंदु अधिकारी पर CM ममता बनर्जी का पहला प्रहार, चोरी की FIR दर्ज

केजरीवाल ने कहा कि, आपने हमारी योजना ये कहकर खारिज कर दी कि हमने केंद्र से मंजूरी नहीं ली थी. लेकिन हमने केंद्र से इस योजना के लिए 5 बार एप्रूवल लिया था.

5 बार एप्रूवल के बाद भी योजना पर रोक क्यों ? 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अगले हफ्ते से घर-घर राशन योजना शुरू होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन आपने अचानक दो दिन पहले क्यों रोक दी? प्रधानमंत्री जी आज मैं बहुत व्यथित हूं. आज मुझसे कोई भूल हो जाए तो माफ कर देना.

यह भी पढ़े: Farmers Protest : किसानों की रिहाई को रातभर थाने के बाहर डेरा जमाए रहे टिकैत-योगेंद्र और गुरनाम

प्रधानमंत्री सर, इस स्कीम के लिए राज्य सरकार सक्षम है और हम केंद्र से कोई विवाद नहीं चाहते. हमने इसका नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना रखा था. आपने तब कहा कि, योजना में मुख्यमंत्री नाम नहीं आ सकता. हमने आपकी बात मानकर नाम हटा दिया.

पिज्जा की होम डिलीवरी तो राशन की क्यों नहीं?

उन्होंने आगे कहा कि, इस देश में अगर स्मार्टफोन, पिज्जा की डिलीवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं? आपको राशन माफिया से क्या हमदर्दी है प्रधानमंत्री सर? उन गरीबों की कौन सुनेगा?

यह भी पढ़े: अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी और 1 लाख का इनामी ऋषि शर्मा गिरफ्तार

केंद्र ने कोर्ट में हमारी योजना के खिलाफ आपत्ति नही की तो अब खारिज़ क्यों किया जा रहा है? कई गरीब लोगों की नौकरी जा चुकी है. लोग बाहर नही जाना चाहते इसलिए हम घर-घर राशन भेजना चाहते हैं.

ये राशन केंद्र का है तो दिल्ली क्रेडिट क्यों ले?- अधिकारी

केजरीवाल ने कहा कि, केंद्र सरकार के अधिकारी कह रहे हैं कि, ये राशन केंद्र का है तो दिल्ली क्रेडिट क्यों ले? मैं क्रेडिट नही ले रहा हूं, प्लीज लागू कर दीजिए.

यह भी पढ़े: यूपी में अब सिर्फ चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू,71 जिलों को बंदिशों से किया गया मुक्त

दुनिया से कहूंगा कि मोदी जी ने योजना लागू की. ये राशन ना आम आदमी पार्टी का है, ना भाजपा का. ये राशन तो इस देश के लोगों का है और इस राशन की चोरी रोकने की जिम्मेदारी हम दोनों की है.

आप हम सबसे क्यों लड़ रहे हैं?

उन्होंने कहा कि, इस वक्त देश बहुत भारी संकट से गुजर रहा है. ये वक्त एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मदद करने का है. ये वक्त एक-दूसरे से झगड़ने का नहीं है. लोगों को लगने लगा है कि, इतनी मुसीबत के समय भी केंद्र सरकार सबसे झगड़ रही है.

यह भी पढ़े: Haj Yatra 2021 : इस साल हज यात्रा कर सकेंगे या नहीं, सऊदी अरब सरकार करेगी फैसला : नकवी

आप ममता दीदी से झगड़ रहे हैं. झारखंड सरकार से झगड़ रहे हैं. आप लक्षद्वीप के लोगों से झगड़ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार से लड़ रहे हैं. दिल्ली के लोगों से लड़ रहे हैं. किसानों से लड़ रहे हैं. लोग इस बात से बहुत दुखी हैं सर. ऐसे देश कैसे चलेगा?

हम सब आपस में लड़ेंगे तो कोरोना से कैसे जीतेंगे?

आप हम सबसे क्यों लड़ रहे हैं. हम सब आपके ही हैं. हम सब भारतवासी हैं. ऐसे में हम सब आपस में लड़ेंगे तो कोरोना से कैसे जीतेंगे? हमें आपस में नहीं लड़ना. हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है.

यह भी पढ़े: UP : पूर्व IAS के घर छापा-बोले, ‘मैं झुका तो ये मेरे पिताजी और गुरुओं से मिले संस्कार का अपमान होगा’

सीएम ने कहा कि, कल सब लोग ये हेडलाइन पढ़ना चाहते हैं कि, मोदीजी ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर गरीबों के घर-घर जाकर राशन पहुंचाया. लोग टीवी पर ये ब्रेकिंग न्यूज देखना चाहते हैं कि मोदीजी और केजरीवालजी ने मिलकर दिल्ली के गरीब लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया.

इस योजना को मत रोकिए, ये राष्ट्रहित में है- केजरीवाल

उन्होंने कहा कि, इस योजना को मत रोकिए. ये राष्ट्रहित में है. आज तक राष्ट्रहित के सभी कामों में मैंने आपका साथ दिया है. आप भी हमारा साथ दीजिए.

यह भी पढ़े:  Yami weds Aditya : यामी गौतम की गुपचुप शादी से लेकर मेंहदी तक ये तस्वीरें आपने नहीं देखी होंगी

बीजेपी ने कहा, आप कानून से ऊपर नहीं

बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट कर केजरीवाल के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि, आपको समझना पड़ेगा सरकार तो संविधान और कानून के हिसाब से चलेगी.

NFSA एक्ट का सेक्शन 12(2) कहता है कि, केंद्र का अप्रूवल जरूरी है कोई नई स्कीम शुरू करने के लिए. दूसरा ये कि कोर्ट का स्टे है इस स्कीम को लागू करने के लिए.

यह भी पढ़े: सावधान ! दुनिया में वुहान जैसी 59 प्रयोगशालाओं से वायरस फैलने का डर

उन्होंने आगे कहा कि, आप कानून के हिसाब से केंद्र से परमिशन क्यों नहीं ले रहे हैं? केजरीवाल जी आप कानून से ऊपर तो नहीं हो गए. उल्टा केंद्र तो आपको पूरी मदद करने को तैयार है और ज़्यादा राशन देने को तैयार है.

वैसे आपको 7 साल लग गए राशन माफिया खत्म करने के लिए. राजनीति मत करो केजरीवाल और कानून के हिसाब से काम करो.

यह भी पढ़े: कोविड की दूसरी लहर में 646 डॉक्टर्स की गई जान, जानिए किस राज्य में हुई कितनी मौतें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here