Haj Yatra 2021 : इस साल हज यात्रा कर सकेंगे या नहीं, सऊदी अरब सरकार करेगी फैसला : नकवी

0
404

द लीडर : भारत कोराेना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में इस साल जायरीन हज यात्रा पर जा सकेंगे, यह अभी तय नहीं है. कोविड-19 संक्रमण के चलते इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा के संबंध में कहा कि इस साल हज यात्रा होगी या नहीं, यह सऊदी अरब सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले में कहा है कि भारत फैसले में सऊदी सरकार के साथ खड़ा रहेगा. पिछले साल हज यात्रा रद हो गई थी. इस साल अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की ओर से हज यात्रा को लेकर पूरी तैयारी है. हज यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वाले आजमीनों से आवेदन भी ले लिए हैं. हज यात्रा की अन्य प्रक्रिया भी जारी है.

सऊदी अरब ने पिछले साल देश में मौजूद लोगों को ही दी थी अनुमति

कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में भयावह स्थिति पैदा हुई तो सऊदी अरब सरकार ने पिछले साल किसी भी देश को हज यात्रा की अनुमति नहीं दी थी. सऊदी अरब ने दुनियाभर के ऐसे 1000 लोग जो पहले ही देश में थे, उन्‍हें ही हज करने की अनुमति दी थी.

2.18 लाख लोगों को पिछली बार लगा था झटका

वर्ष 2020 में हज यात्रा रद होने के कारण करीब 2.18 लाख भारतीय जायरीनों को झटका लगा था. हालांकि, उनके पैसे सरकार की ओर से रिफंड कर दिए गए थे. इस साल भी कोरोना के चलते सऊदी अरब सरकार ने अभी तक हज यात्रा को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

इंडोनेशिया ने अपने नागरिकों के हज यात्रा पर जाने पर लगा दी रोक

उधर, कोरोना महामारी के चलते विश्व में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया ने अपने नागरिकों के हज यात्रा पर जाने पर रोक लगा दी है.

हज की अनुमति के लिए लगवानी होंगी वैक्सीन की दोनों डोज

इससे पहले हज समिति (एचएसआई) ने साफ कर दिया था कि किसी भी जायरीन को तब तक वार्षिक हज यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक वह कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं लगवा लेता. एचसीआई ने सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद इसकी घोषणा की थी. हालांकि, सऊदी अरब के अधिकारियों की ओर से अभी तक हज यात्रा की स्थिति पर कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है.

हर साल दुनिया से 20 लाख लोग जाते हैं हज

हर साल हज यात्रा पर भारत समेत पूरी दुनिया से 20 लाख मुस्लिम लोग जाते हैं. मान्‍यता है कि जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here