Rampur MP : आजम खान की सेहत अच्छी नहीं, मुंह में अल्सर की वजह से नहीं खा पा रहे भरपेट खाना

0
316
Rampur Vicky Raj Lette Home Minister Blood Release Of MP Azam Khan
MP Azam Khan

द लीडर : Rampur Mp Azam Khan’s Health Is Not Good. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की सेहत काफी खराब है. कई बीमारियों के बीच लंबे समय से वह जेल में बंद हैं. इसलिए काफी कमजोर हो गए हैं. संक्रमण ने सेहत और बिगाड़ दी. उनकी रिपोर्ट तो निगेटिव आ चुकी है. लेकिन मुंह में अल्सर हो जाने के कारण भरपेट खाना नहीं खा पा रहे हैं. जिससे कमजोरी बढ़ गई है.

सांसद आजम खान की बीवी और रामपुर शहर से विधायक डॉ. तजीन फातिमा ने समाचार एजेंसी एएनआइ से उनकी सेहत को लेकर ये बातें कही हैं. आजम खान पिछले एक महीने से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बीती 9 मई को सीतापुर जेल में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम संक्रमित हो गए थे. तभी उन्हें इलाज के लिए मेदांता ले जाया गया था. इस अंतराल में ऐसा दो बार हुआ, जब आजम खान को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया.


UP : हाईकोर्ट ने सांसद आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की


 

हालांकि पिछले दिनों उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. जिसके बाद उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. और सेहत में तेजी से सुधार होने की बात सामने आई थी. इसी बीच उन्हें पेशाब में तकलीफ हुई और डॉक्टरों ने ऑपरेशन किए जाने की संभावना भी जाहिर की थी.

आजम खान की सेहत को लेकर न सिर्फ पार्टी बल्कि उनके शुभचिंतक भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. लेकिन आजम खान की बीवी ने उनकी सेहत की जो ताजा स्थिति बताई है. वो समर्थकों को जरूर परेशान करती है.

बता दें कि आजम खान पिछले एक साल से सीतापुर की जेल में बंद हैं. साथ में उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी हैं. उनकी डॉ. तजीन फातिमा करीब 9 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हो चुकी हैं.


रामपुर सांसद आजम खान की सेहत में सुधार के बीच ऑपरेशन किए जाने की संभावना


 

आजम खान पर रामपुर में मौलाना जौहर अली यूनिवर्सिटी की भूमि से लेकर अन्य करीब 80 से अधिक मामले दर्ज किए थे. इसमें कई मामलों में उन्हें न्यायालय से राहत मिल चुकी है. गत दिनों उनकी अंतरिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here