रमजान 2022: UAE में 540 कैदियों को माफ कर रिहाई का हुक्म

0
670

संयुक्त अरब अमीरात की राज्य समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार, यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने रमजान से पहले देश में 540 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। (Ramadan 2022 UAE Prisoners)

डब्ल्यूएएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति खलीफा ने माफ किए गए कैदियों को नई जिंदगी शुरू करने और उनके परिवारों की पीड़ा को कम करने का मौका देने की पहल की है।

यूएई में कानूनी तौर पर काफी सख्ती है। अपराध पर जुर्माने की रकम से लेकर दंडित करने में कोई नरमी नहीं बरती जाती। अपराध न हो और हो तो अपराधी तत्काल गिरफ्त में आ जाए, इसके भरपूर आधुनिक बंदोबस्त हैं।

कहा यह भी जाता है कि फास्ट और स्मार्ट पुलिसिंग में यूएई का कोई मुकाबला ही नहीं है। (Ramadan 2022 UAE Prisoners)

इसके साथ ही कैदियों को जेल भेजने के बाद उनके सुधार को लेकर भी काफी कोशिशें होती हैं। बीते दिनों जेल में रहते हुए बड़ी संख्या में कैदियों ने हाफिज होने का तमगा हासिल कर लिया, जबकि कई कैदी दूसरे क्षेत्रों की शिक्षा, खेलकूद, हुनर के काम में भी काफी आगे निकल गए। इस काम के लिए यूएई बड़े पैमाने पर कार्यक्रम बनाकर कोशिश करता है।

रमजान में सैकड़ों कैदियों को उनके बर्ताव और सुधार को परखकर फैसला लिया गया है, साथ ही रमजान का मौका चुनने से अपराधियों को ज्यादा अहसास दिलाने की कोशिश की गई है। रिहा होने वाले कैदियों को समय-समय पर परखा भी जाता रहेगा, जिससे किसी को दोबारा अपराध की ओर जाने का रास्ता न हो। (Ramadan 2022 UAE Prisoners)


रमज़ान 2022: सऊदी अरब ने मस्जिदों में नमाज़ की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाया बैन


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)