रामभक्तों ने दिल खोलकर रामलला को किया दान,15 दिन का चढ़ावा जाकर हो जाएंगे हैरान

0
54

द लीडर हिंदी : जब से अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा हुआ है. तब से भक्तों की भीड़ रामलला के दर्शन के लिये उमड़ रही है. वो भगवान राम को अपना सब कुछ समर्पित करने को तैयार है. जिसकी जितनी श्रद्धा है वो भगवान पर उतना चढ़ावा चढ़ा रहे है. लेकिन मिली जानकारी के मुताबीक रामलला को 15 दिन में 15 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ाया गया है. जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है.

वही राममंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मंदिर खुलने के बाद एक पखवाड़े में अलग-अलग माध्यमों से करीब 15 करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है. दानपात्रों से कई सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं. बालक राम के सामने रखे छह दानपात्रों में चढ़ावे की धनराशि की गिनती रविवार रात आरती के बाद शुरू की गई, जो दो बजे तक चली.

छह फरवरी तक 15 करोड़ का चढ़ावा
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी 23 फरवरी को मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था और छह फरवरी तक 15 करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया गया है. रामलला के दरबार में 30 लाख से अधिक भक्त अब क पहुंच चुके हैं. रोज औसतन 2 लाख भक्त रामलला का के दर्शन कर रहे हैं.

भीड़ के चलते दानपात्र नहीं खोले जा सके थे
बतादें रामलला के दरशन के लिये लगातार अयोध्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है. वही भारी भीड़ के चलते रामलला के दरबार में रखे दानपात्र अभी तक नहीं खोले जा सके थे. इस कारण इन दानपात्रों में चढ़ावा जमा होता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में आभूषण आदि भी पाए गए. रविवार की रात भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों समेत 15 सदस्यीय टीम ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छह दानपात्रों को खुलवाकर जमा सामानों को सुरक्षित रखवाया.

नए मंदिर में तीन गुना चढ़ावे की बारिश
राम मंदिर पर प्रकाश गुप्ता का कहना है कि अस्थायी मंदिर में रामलला के दान पात्र में 40 से 50 लाख महीने का चढ़ावा आता था. नए मंदिर में यह चढ़ावा तीन गुना बढ़ गया है. हर 15 दिन पर दानपात्र के चढ़ावे की गिनती की जाती है. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राममंदिर परिसर में 10 दान काउंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह में जहां बालक राम विराजमान हैं, उनके सामने दर्शन मार्ग के पास छह बड़े आकार के दान पात्र रखे हैं.जब से नए मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा हुआ है तब से चढ़ावे की बारिश हो रही है.भक्त दिल खोलकर रामलला पर प्यार लुटा रहे है.

22 जनवरी से 22 फरवरी तक इतना चढ़ावा चढ़ाया गया

22 जनवरी : 3.17 करोड़

23 जनवरी : 2.90 करोड़

24 जनवरी : 2.43 करोड़

25 जनवरी : 12.50 लाख

26 जनवरी : 1.15 करोड़

27 जनवरी : 31 लाख

28 जनवरी : 34.25 लाख

29 जनवरी : 32.50 लाख

30 जनवरी : 29.15 लाख

31 जनवरी : 54.42 लाख

01 फरवरी : 14.00 लाख

02 फरवरी : 08.25 लाख

03 फरवरी : 10.14 लाख

04 फरवरी : 22.35 लाख

05 फरवरी : 20.17 लाख

06 फरवरी : 40. 24 लाख