अचानक दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा गिरा, मचा हड़कंप

0
47

द लीडर हिंदी : राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. आज अचानक स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा गिर गया. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल है. बता दें गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म के साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान ट्रैफिक चालू था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे की चपेट में कितने लोग आए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. हैरानी की बात यह है कि दिल्ली मेट्रो का पिंक रूट नया बना है. ऐसे में मेट्रो स्टेशन के कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

वही सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि नीचे कई बाइक खड़ी थी जिस पर मलवा गिरा है.

मौके पर पहुंची दमकल और एनडीआरएफ टीमें
गुरुवार सुबह तक गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर सबकुछ सामान्य ही चल रहा था. वही दोपहर करीब 11 बजे अचानक ही स्टेशन के प्लैटफॉर्म की दीवार का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिरने लगा. उस दौरान सड़क पर ट्रैफिक चल रहा था. चूंकि प्लैटफॉर्म से टूटने वाला हिस्सा साइड वॉल का था, इससे अधिकतर मलबा सड़क के किनारे वाले हिस्से पर गिरा. इससे कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए.

किसी की जान जाने की खबर नहीं है.वही गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे पर डीएमआरसी ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबीक चल रही मेट्रो लाइन के किनारे का एक हिस्सा गिर गया है. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मलबे के नीचे से एक व्यक्ति को निकाला और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया है. हादसे में कुछ अन्य घायलों को भी लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया था. अधिक जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी.

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार टीमें मौके पर पहुंची गई.वही आनन-फानन में एनडीआरफ को भी मौके पर बुला लिया गया. अभी तक इस हादसे में अब तक 4 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है.