कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन, पुणे में चल रहा था इलाज

0
268

पुणे। कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. कुछ दिनों पहले ही वह कोविड को मात देकर उबरे थे. बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी.

यह भी पढ़े: भारत पहुंची Sputnik-V की दूसरी खेप, Sputnik का नया नाम ‘रशियन-इंडियन वैक्सीन’

कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

सातव का जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. कांग्रेस के तमाम नेता उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है. वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को असली रूप दिया. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार.”

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा. आज तक साथ चले पर आज राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी. अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो.”

यह भी पढ़े: देश में घट रही नए केसों की संख्या, लेकिन बढ़ रहा मौत का आकंड़ा, 24 घंटे में 4077 ने तोड़ा दम

पिछले महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे सातव

पिछले महीने संक्रमित होने के बाद राजीव सातव ने कहा था कि, हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराई, जिससे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से कहना चाहता हूं कि, वह भी अपना कोरोना जांच करा लें और कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।

महाराष्ट्र से राज्य सभा सदस्य थे सातव

राजीव सातव महाराष्ट्र से राज्य सभा के सदस्य थे।  इससे पहले वो 2014 में महाराष्ट्रा के हिंगोली से लोकसभा सांसद भी रह चुके थे। वर्तमान में सातव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी थे।

यह भी पढ़े: बेअन्दाज हुआ इजराइल, कायदे ठेंगे पर, हमास मुखिया का घर, मीडिया दफ्तरों की बिल्डिंग भी तबाह,झांसा देकर मारे लड़ाके

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here