बेअन्दाज हुआ इजराइल, कायदे ठेंगे पर, हमास मुखिया का घर, मीडिया दफ्तरों की बिल्डिंग भी तबाह,झांसा देकर मारे लड़ाके

0
305

 

द लीडर डेस्क

युद्ध को मर्यादित रखने क़े लिए बने दुनिया के तमाम कानूनों को ताक पर रख कर इजराइल हमास की कमर तोड़ने के लिए जो जंग छेड़े हए है, वह युद्ध, गृहगुद्ध, दंगा, दमन सब एक साथ है। 160 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत के बाद भी ये जारी है। इजरायल ने उसके 10 नागरिकों की मौत की बात कही है, जिसमें 2 बच्चे शामिल हैं। इजराइल के इस बेकायदा युद्ध के खिलाफ कई देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं।
इजराइल के पास दुनिया की एक मजबूत फौज है, मोसाद जैसी कमांडो दस्ते वाली दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी है और अमेरिका अपने दोस्तों के साथ उसके पीछे खड़ा है। यह लड़ाई यहूदी बनाम मुस्लिम न हो इसलिए उसने अमेरिका और सऊदी अरब के जरिये व्यापारिक हितों के नाम पर तमाम मुस्लिम मुल्कों भी साध रखा है।
वेस्ट बैंक क्षेत्र में चरमपंथी यहूदी नेता जहर उगल कर दंगे करवा रहे हैं। इन दंगों में भी शनिवार तक 9 फिलिस्तीनी मर चुके हैं । कुछ को तो लिंचिंग करके मारा गया। इजराइल का आयरन डोम अपना काम कर रहा है। हमास के 3200 रॉकेट में से आधे से ज्यादा उसने हवा में ही उड़ा दिए.।

हमास प्रमुख का घर तबाह

हवाई हमलों की बौछार में रविवार तड़के इजरायल ने येहाया अल-सिनवार के घर पर बम बराए, जोकि 2017 से हमास के राजनीतिक और सैन्य विभाग के प्रमुख हैं। अभी तक यह जानकारी नहीं है कि हमले के वक्त हमास प्रमुख वहां मौजूद थे या नहीं। फिलहाल 3 के मरने की सूचना है। अब तक गाजा में कम से कम 151 लोग मारे गए हैं, जिनमें 41 बच्चे शामिल हैं।शनिवार तड़के इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 10 फलस्तीनियों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश बच्चे थे।

निशाने पर मीडिया

शनिवार को इजरायल ने एक घंटे की मोहलत देकर गाजा में 12 मंजिला एक इमरात को ध्वस्त कर दिया, जिसमें एपी और अल जज़ीरा समेत कई मीडिया हाउसेस के दफ्तर थे। इजरायल का कहना है कि इसमें हमास मिलिट्री के दफ्तर थे। इस इमारत में रिहायशी अपार्टमेंट भी थे।अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क ने इमारत पर हुए हमले और इसके जमींदोज होने का सीधा प्रसारण किया।

मोसाद ने झांसा देकर मारे लड़ाके

मोसाद ने शनिवार को गाज़ा में हमास के लड़ाकों को एयर स्ट्राइक की बात फैला कर जाल में फंसाया। जैसे ही लड़ाके एक सुरंग में शरण लेने को मजबूर हुए इजराइल की एयरफोर्स ने उस सुरंग पर ही ताबड़तोड़ हवाई हमले कर दिये। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई मारे गए हैं।

वेस्ट बैंक में नकबा दिवस पर 11 मरे

इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई के दौरान वेस्ट बैंक में भी फलीस्तीनियों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में इजराइली सेना के साथ झड़प की। इस दौरान इजराइली सेना की कार्रवाई में कम से कम 11 लोग मारे गए।
फलीस्तीनी शनिवार को ‘नकबा दिवस मना रहे है। इस दिन वे 1948 के युद्ध में इजराइल द्वारा मारे गए हजारों फलस्तीनियों को याद करते हैं।

युद्ध रोकने को तैयार नहीं

मिस्र के एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने एक साल के संघर्ष विराम के उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसे हमास ने स्वीकार कर लिया था।
अमेरिका के उप सहायक विदेश मंत्री हादी आम्र संघर्ष को कम करने की कोशिश के तौर पर शुक्रवार को इजराइल पहुंचे।

अब्वास ने बाइडेन से की बात

फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात कर इजराइल से जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फलस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने का आह्वान किया। फलस्तीन की सरकारी समाचार एजेंसी वाफा ने शनिवार को यह जानकारी दी। अब्बास ने बाइडन से कहा कि जब तक इलाके में इजराइली कब्जा हट नहीं जाता तब तक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता स्थापित नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि फलस्तीन के लोग शांति चाहते हैं और इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता स्वीकार करने के लिए भी तैयार हैं। बाइडन ने भी पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के लिए हिंसा कम करने पर जोर दिया है।
अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और इजिप्ट के दूत दोनों पड़ोसी देशों में शांति कायम करने के लिए कोशिश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज इस अशांति को लेकर बैठक होनी है।

कई देशों में प्रदर्शन

इजराइल के हमलों के विरोध में, ब्रिटैन, अमेरिका, लेबनान, जॉर्डन, बांग्लादेश समेत कई देशों में मानवाधिकारवादी और मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन हो रहे हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here