पहाड़ों में मौसम सुहाना,बारिश से कई जगह आग बुझी

0
535

 

द लीडर देहरादून।

उत्तराखंड में मौसम कुछ सुहावना हो गया है। मंगलवार को भी शाम को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, वहीं अन्य इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को बढ़ती गर्मी से भी राहत मिली तो कई जगह आप भी बुझ गई। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर 24 अप्रैल तक जारी रहेगा।देहरादून सहित अन्य स्थानों पर तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक आज बुधवार 21 अप्रैल को उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल में गर्जन के साथ बारिश होगी। इस दिन के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। राज्य के कई क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलेंगी।
22 व 23 अप्रैल को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। मैदानी क्षेत्र में भी हल्की बारिश की संभावना है। 24 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।
मसूरी में मौसम ने अचानक जबरदस्त तरीके से करवट बदली। तेज बरसात और ओलावृष्टि से जंगलों की आग काबू में आई।


समूचे उत्तराखंड में जंगलों की आग के साथ-साथ कई जगह रिहायशी इलाकों में भी आग ने तांडव मचाया है ।
देहरादून में मसूरी वुडस्टॉक स्कूल के पास जंगलों में लगी भीषण आग आग रिहाशी इलाकों और स्कूल परिसर की तरफ फैल गई।
हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र से सटे हुए इकबालपुर में कमेलपुर गांव के निकट एक खेत में अचानक ही आग लगने से 150 बीघा गेहूं की राख हो गई।
हरिद्वार स्थित मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियां आग से जलती रही। तेज हवा के कारण फैलती चली गई।
मां मनसा देवी का पर्वत राजाजी नेशनल पार्क के जंगलों के अंतर्गत आता है। यह आग बीते 2 दिनों से लगी हुई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here