2019 में अमेठी से हारने के बाद राहुल गांधी की पहली रैली : बोले जो नफरत फैलाए वो हिंदुत्ववादी

0
753

द लीडर | कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा हटाओ महंगाई भगाओ पद यात्रा में भाग लेने के लिए अमेठी पहुंच चुके हैं. उनके साथ कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं. राहुल के आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आए. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और उसने मुझसे कहा कि लखनऊ चलो. मैंने उससे कहा कि लखनऊ जाने से पहले मैं अपने घर जाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अमेठी मेरा घर है. मुझे यहां से कोई अलग नहीं कर सकता है.

इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से हिंदू और हिंदुत्व का मामला उछाला. राहुल गांधी बोले कि गांधीजी ने कहा था कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है, जबकि हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह हैं. जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वो हो हिन्दुत्ववादी है.


यह भी पढ़े –लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर ओवैसी हमलावर : पीएम मोदी को बताया मोहल्ले के चाचा


उठाया रोज़गार का मुद्दा 

राहुल गांधी ने कहा कि अभी आपने कुछ दिनों पहले देखा होगा कि प्रधानमंत्री गंगाजी में स्नान कर रहे थे. मगर प्रधानमंत्री देश को यह नहीं कह सकते कि देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहे हैं? रोजगार खत्म क्यों हो गए हैं? हमारे देश के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल पा रहा है?

दूसरा सवाल है कि इतनी तेजी से महंगाई क्यों बढ़ती जा रही है? नरेंद्र मोदी इन सवालों का जवाब आपको नहीं देंगे इसलिए मैं आपको इसका जवाब दे रहा हूं. भाइयों और बहनों, इस देश को छोटे बिजनेस वाले मिडिल क्लास दुकानदार रोजगार देते हैं. उस पर नरेंद्र मोदी ने पहले आंख बंद कर नोटबंदी कर हमला कर दिया. फिर जीएसटी लागू कर दी. इसके बाद कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने के बाद कोई सहायता न देकर की है. इसलिए देश में महंगाई और बेरोजगारी दोनों बढ़ रही है.

अमेठी के लोगों ने ही मुझे सियासत सिखाई

राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी ने मुझसे कहा कि मीटिंग करने के लिए लखनऊ जाना है, तो मैंने उनसे कहा कि सबसे पहले मैं घर जाना चाहता हूं. क्योंकि ये मेरा घर है. आप हमेशा मेरे साथ चले, आपने मुझे सियासत सिखाई. मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं. इस दौरान राहुल ने कहा कि यह भाषण टीवी पर 30 सेकेंड तक चलेगा. लेकिन अगर ऐसा भाषण पीएम मोदी देंगे तो 6 महीने तक चलता रहेगा.


यह भी पढ़े –पाकिस्तान में सिखों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ : सिगरेट के पैकेट में बांटा जा रहा प्रसाद


अमेठी है किसका गढ़?

UP विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी भले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पास है, लेकिन अमेठी को मजबूत करने की कवायद में राहुल गांधी जुट गए हैं. हालांकि, साल दर साल अमेठी में कमजोर हुई कांग्रेस को 2017 में एक भी सीट नहीं मिली थी. स्मृति ईरानी की बनाई जमीन पर अमेठी की 4 में से 3 सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया था, जबकि एक पर सपा काबिज हुई थी.

1999 से कांग्रेस की अमेठी में पकड़ 

बता दें कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है. राहुल गांधी यहां से लोकसभा का चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे. लेकिन 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल लगातार चुनाव जीते थे. 1999 में सोनिया गांधी यहां से चुनाव जीती थीं. इस लिहाज इस क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ मजबूत रही है. लेकिन 2019 से यहां कांग्रेस का प्रभाव कम हो रहा है. यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस नेतृत्व अपने इस गढ़ में फिर पार्टी की पकड़ मजबूत करना चाहता है. राहुल और प्रियंका की यात्रा को इसी नजरिये से देखा जा रहा है. राहुल प्रियंका की ये पदयात्रा पूरे 6.5 KM की है.


यह भी पढ़े –यूपी को Ganga Expressway का तोहफा : पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, कहा- खुलेंगे विकास के द्वार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here