राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ पहुंचेंगे मुंबई, रविवार को विशाल रैली के साथ होगा समापन, ये नेता होंगे शामिल

0
25

द लीडर हिंदी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ाे न्याय यात्रा आज मुंबई पहुंचेगी. लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज 3 बजे ऐलान होने वाला है.वही कल रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समाप्त होने वाली है. समापन के एक दिन पहले यानी आज यात्रा मुंबई पहुंचेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने बताया कि कार्यक्रम का समापन एक विशाल रैली के साथ किया जाएगा. रैली में इंडी गठबंधन के नेता भी शामिल होंगे. सभी नेता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. राहुल गांधी देश की संवैधानिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए लड़ रहे हैं. इंडी गठबंधन दलों के नेताओं और देश की जनता को राहुल से उम्मीद है.

बता दें 17 मार्च को शिवाजी पार्क में यात्रा के समापन में MVA के नेता भी मौजूद रहेंगे, लेकिन इस सब के बीच अभी तक महायुति में सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य में 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने एक भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो राज्य की 48 सीटों में से 9 सीटों पर पेच फंसा हुआ है. इस सीटों पर समझौता नहीं हुआ है इसलिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का भी ऐलान नहीं हो पा रहा हौ. शिवाजी पार्क में शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे भी मौजूद रह सकते हैं. पिछले साल उन्होंने यहीं पर दशहरा रैली की थी.

जानिए कितनी सीटों पर फंसा है चुनावी पेंच
कुछ ही दिनों में चुनावी आखाड़ा सजने वाला है. ऐसे में एमवीए के बीच जिन नौ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. उनमें विवादास्पद सीटों में कोल्हापुर, सांगली, मुंबई उत्तर पश्चिम, रामटेक, वर्धा, भिवंडी, यवतमाल, वसीम और गोंदिया-भंडारा शामिल हैं। मीडिया में एमवीए के नेता के हवाले से जानकारी समाने आई है कि महा विकास अघाड़ी के भीतर सीट-बंटवारे का फॉर्मूला 20+18+10 का है. इसमें 20 सीटें कांग्रेस, 18 सीटें शिवसेना यूबीटी और बाकी की 10 सीटें शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के लिए हैं. प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी और महादेव जानकर के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय समाज पाक के साथ बातचीत चल रही है, जिन्हें क्रमशः चार और एक सीट की पेशकश की गई है। सीट शेयरिंग में देरी होने पर प्रकाश आंबेडर ने मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिया था.

जानिए कैसे रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही
बता दें महाविकास आघाड़ी सीट शेयरिंग से जुड़े नेताओं से जो जानकारी सामने आई है. उसके मुताबीक कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी अपने कोटे से प्रकाश अंबेडकर को चार सीटें आवंटित करने को तैयार हैं. एनसीपी (एसपी) महादेव जानकर को एक सीट देगी. पवार ने उन्हें माढ़ा लोकसभा सीट ऑफर की थी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी की मुंबई रैली के बाद MVA की सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है.

बता दें लोकसभा चुनावी की बिसात अब ही कुछ ही दिनों में बिछ जाएगी ऐसे में जंग का मैदान पूरी तरह सज गया है. राहुल गांधी की यात्रा का भी आखिरी दौर चल रहा है.ऐसे में राहुल आखिरी दांव खेलने की पूरी कोशिश में लगे है. वो जनता को 2024 की तैयारी में उनका चयन करने के लिये आज रिझाएंहे. जिसमें उनका साथ कांग्रेस के कई नेता देने वाले है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर आयोजित होने वाले विशाल रैली में शामिल होने वाले नेताओं की सूची:-

एमके स्टालिन, मुख्यमंत्री, तमिलनाडु
अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
तेजस्वी यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार
शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री
मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
राहुल की रैली का होगा शिवाजी पार्क में आयोजन

बता दें महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गांधी की यात्रा का समापन रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा. रैली में इंडी गठबंधन के नेताओं के अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधि भी रैली में मौजूद रहेंगे. यात्रा शनिवार दोपहर मुंबई में दाखिल होगी। इसके बाद गांधी दादर में भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर के स्मारक ‘चैत्य भूमि’ का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/aimim-chief-asaduddin-owaisi-reaches-supreme-court-files-petition-demanding-ban-on-caa/