कल से प्रियंका गांधी तीन दिन के लखनऊ दौरे पर,जानिए पूरा शेड्यूल

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही यूपी में नेताओं की हलचल बढ़ने लगी है. कांग्रेस भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है. यही वजह है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तीन दिन के लखनऊ दौरे पर पहुंच रही हैं. प्रियंका 16 जुलाई को लखनऊ पहुंचेंगी और 18 जुलाई तक वहीं रहेंगी.

16 जुलाई को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी दोपहर 1 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचेंगी. दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर वह जीपीओ पर गांधी प्रतिमा के लिए रवाना होंगी. डेढ़ बजे से 1 बजकर 40 मिनट के बीच वह गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगी.

तीन दिनों तक लखनऊ में रहेंगी प्रियंका गांधी

दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर प्रियंका गांधी जीपीओ से माल रोड पर मौजूद कांग्रेस ऑफिस के लिए रवाना होंगी. 2 बजे वह पार्टी ऑफिस पहुंचेंगी. 2 से 3 बजे तक प्रियंका गांधी पार्टी ऑफिस में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. 17 जुलाई को प्रियंका गांधी के दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान कांग्रेस नेता सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर कांग्रेस ऑफिस पहुंचेंगी साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक करीब एक घंटे तक प्रियंका गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकें करेंगी. दौरे के आखिरी दिन प्रियंका के कार्यक्रम की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है.

बता दें कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह से एक्टिव है. प्रियंका कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से एक्टिव हो गई हैं. सपा और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी पूरी तैयारियों में जुट गई है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…