बंगाल में फर्जी टीकाकरण के खिलाफ BJP का हल्लाबोल, हिरासत में ली गईं पूर्व केंद्रीय मंत्री

0
234

द लीडर हिंदी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में फर्जी कोविड टीकाकरण  के मामलों के बीच भाजपा ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी नेता देबाश्री चौधरी और अन्य को हिरासत में लिया गया.

बंगाल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई

हिरासत में लिए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का यूपी जोड़ो अभियान, एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

इससे पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी देबंजन देब के कार्यालय की बुधवार शाम को तलाशी ली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

फर्जी टीकाकरण लगाने के आरोप में देब हुआ था गिरफ्तार

देब को पिछले महीने कोलकाता में फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. देब खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी बताता था.

यह भी पढ़ें:  बसपा सुप्रीमो मायावती का भाजपा पर हमला कहा,प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज

सांसद ने ली थी एक फर्जी केंद्र पर खुराक

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि, सीआईडी ने कस्बा इलाके में देब के कार्यालय की एक घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली, जहां से वह अपना अभियान चलाता था. तलाशी के दौरान मामले के मुख्य आरोपी देब और उसके चार गिरफ्तार सहयोगियों को कार्यालय ले जाया गया.

यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

अधिकारी ने कहा था कि, हमने कार्यालय से कई दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की है जिससे हमें आगे जांच में मदद मिल सकती है. 28 वर्षीय देब को 23 जून को फर्जी टीकाकरण शिविर संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस शिविर में अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी टीके की खुराक ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here