आम आदमी पार्टी का यूपी जोड़ो अभियान, एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

0
326

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में यूपी जोड़ो अभियान शुरू किया है. यह 8 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान पार्टी की ओर से करीब 1 करोड़ नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आप का सदस्यता कैंपेन चलाया जा रहा है. पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि यूपी की जनता मिस्ड कॉल या एप के जरिये भी आप पार्टी का सदस्य बन सकती है.

यूपी जोड़ो अभियान के तहत आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह बुधवार को बरेली पहुंचे. यहां प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तर प्रदेश में आप पार्टी का किसी राजनीतिक दल से कोई समझौता नहीं हुआ है. फिलहाल पार्टी विधानसभा की सभी 403 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

उससे पहले एक माह में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए सभी जिलों में डोर-टू-डोर अभियान चला रहे हैं. एप के माध्यम से भी सदस्य बनाए जा रहे हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here