यूपी में पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का तंज, ‘लोकतंत्र का चीरहरण’

0
230

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों से पहले कई स्‍थानों पर जबरदस्त हिंसा, मारपीट और हंगामा की खबरें इस समय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. कई जगह गोलियां और हथगोले भी चले.

लखीमपुर खीरी के पसगावान में एक औरत के साथ अभद्रता की गई. हिंसा और हंगामे की इन घटनाओं में ज्‍यादातर मौकों पर पुलिस ‘मूक दर्शक’ बनी नजर आई है.

सीतापुर में तो पुलिस की मौजूदगी में गोलियां और हथगोले चले, इस दौरान पुलिस वाले खुद अपने आप को बचाते दिखे. कई स्‍थानों पर बीजेपी समर्थकों पर हिंसा का आरोप लगा है.

यह भी पढ़े – #DilipKumar: कैसे पसमांदा मुसलमानों की आवाज बना जमींदार खानदान का यह पठान

ज़्यादातर जगहों पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने उनके ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार को नामांकन नहीं करने दिया और नामांकन के पर्चे फाड़ दिए.

हालांकि बीजेपी ने इसका खंडन किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ और केंद्र सरकार पर तंज कसा है.

उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘पीएम साहब और सीएम साहब इसके लिए भी बधाई दीजिए कियूपी में आपके कार्यकर्ताओं ने कितनी जगह बमबाजी, गोलीबारी, पत्थरबाजी की.

यह भी पढ़े – चित्रकूट में संघ की बड़ी मंथन बैठक, मोहन भागवत समेत पांचों सरकार्यवाहक भी होंगे शामिल

कितने लोगों का पर्चा लूटा.कितने पत्रकारों को पीटा. कितनी जगह महिलाओं से बदतमीजी की.कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर, लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है.’

यह भी पढ़े – चित्रकूट में संघ की बड़ी मंथन बैठक, मोहन भागवत समेत पांचों सरकार्यवाहक भी होंगे शामिल

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि गुरुवार को यूपी के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आती रहीं. इटावा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक को गोली लगी. बुलंदशहर में जबरदस्त मारपीट और लाठीचार्ज हुआ.

अयोध्या में सपा और बीजेपी समर्थकों में पथराव और मारपीट हुई. हरदोई में दो जगह मारपीट हुई. बीजेपी पर नामांकन से रोकने का आरोप लगा. आजमगढ़ में मारपीट और लाठीचार्ज हुआ.

यह भी पढ़े – यूपी में 11 जुलाई को जारी होगी नई जनसंख्या नीति,जानिए क्या है खास

बहराइच में बीजेपी पर नामांकन से रोकने का आरोप लगा. सिद्धार्थनगर में सपा सरकार के पूर्व स्पीकर माता प्रसाद की गाड़ी तोड़ी, पर्चा छीना. संभल में सपा समर्थकों और पुलिस में झड़प हो गई.

रायबरेली में सपा उम्मीदवार का पर्चा छीना गया. बदायूं में सपा उम्मीदवार का पर्चा फाड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं मैनपुरी में सपा और बीजेपी के बीच झड़प हो गई. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here