प्रियंका गांधी का तंज- कोरोना पर PM के सर्टिफिकेट से नहीं छिपेगी योगी सरकार की सच्चाई

0
266

द लीडर हिंदी, लखनऊ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर सराहना की.

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी उन्होंने तारीफ की. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ”मोदी जी के सर्टिफिकेट से यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई छिप नहीं सकती. लोगों ने अपार पीड़ा, बेबसी का सामना अकेले किया. इस सच्चाई को मोदी जी, योगी जी भूल सकते हैं, जिन्होंने कोरोना का दर्द सहा, वे नहीं भूलेंगे.”

यह भी पढ़ें-भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के छह महीने पूरे, जानें आज क्या है स्थिति

यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा पर SC सख्त, कहा- यूपी सरकार अपने फैसले पर दोबारा विचार करे

पीएम मोदी ने थपथपाई थी योगी की पीठ

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है. आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य भी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बहुत अच्छी तरह से संभाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ”कोरोना वायरस के बदलते हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था. लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया.

कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं.” उन्होंने कहा कि ”काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.”

यह भी पढ़ें-एंटीगुआ पहुंचा भगोड़ा मेहुल चोकसी, भारतीय एजेंसियों पर लगाया टॉर्चर करने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here