भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के छह महीने पूरे, जानें आज क्या है स्थिति

0
321

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | देश में वैक्सीनेशने के छह महीने पूरे हो गए हैं. इन छह महीनों में कुल 39 करोड 53 लाख 43 हजार 767 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3 करोड 95 लाख 20 हजार 85 लोगों का टीकाकरण किया गया है जबकि दूसरे नंबर पर 3 करोड 82 लाख 68 हजार 323 टीके लगाकर महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर कायम है.

बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को की गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो भारत में कोरोना का टीकाकरण अभियान पहुत विशाल है.

अमेरिका में लगाए गए इतने डोज

अगर आंकड़ों पर गौर करें तो अमेरिका में अभी तक 33.5 करोड़ डोज लगाए गए हैं वहीं ब्रिटेन में 8.11 करोड़, फ्रांस में 6.23 करोड़, ब्राजील में 11.72 करोड़ और जर्मनी में 8.41 करोड़ टीके लगाए गए हैं.

आंकड़ो पर नजर डालें तो दुनिया में इस समय करीब तीन करोड़ डोज रोजाना लगाए जा रहे हैं. इनमें से 38 लाख डोज अकेले भारत में दिए जा रहे हैं. वहीं अमेरिका में 5.48 लाख, ब्राजील में 13.55 लाख, जर्मनी में 7.77 लाख, ब्रिटेन में 2.35 लाख और फ्रांस में 5.55 लाख वैक्सीन के डोज हर दिए लगाए जा रहे हैं.

राज्य डोज
1 उतर प्रदेश 3,95,20,085
2 महाराष्ट्र 3,82,68,323
3 गुजरात 2,87,62,502
4 राजस्थान 2,75,00,622
5 कर्नाटक 2,66,14,608

 

ज्यादा वैक्सीनेशन वाले राज्यों में तीसरे नंबर पर गुजरात है. यहां अभी तक 2 करोड 87 लाख 62 हजार 502 डोज लगाए हैं. वहीं चौथे नंबर पर राजस्थान का नाम है. यहां 2 करोड 75 लाख 622 टीके लगाए गए हैं. वहीं कर्नाटका 2 करोड 66 लाख 14 हजार 608 डोज के साथ पांचवे नंबर पर कायम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here