कन्‍याकुमारी में बोले प्रधानमंत्री, I.N.D.I. गठबंधन कभी तमिलनाडु का विकास नहीं कर सकता

0
26

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुंआधार तूफानी दौरे कर रहे है. शुक्रवार को पीएम मोदी प्रचार करने कन्‍याकुमारी पहुंचे. यहां पीएम ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है, मैं 1991 में ‘एकता यात्रा’ लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था और इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं. जम्मू-कश्मीर में जो लोग देश को तोड़ने का सपना देखते हैं, जम्मू-कश्मीर ने ऐसे लोगों को नकार दिया है, अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं.इस दौरान पीएम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि I.N.D.I. गठबंधन कभी तमिलनाडु का विकास नहीं कर सकता है.

पीएम मोदी ने द्रमुक और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि डीएमके और कांग्रेस का इंडी गठबंधन तमिलनाडु को कभी विकसित नहीं होने देगा. पीएम ने करारा हमला बोलते हुए कहा कि इनका इतिहास घोटालों और भ्रष्‍टाचार का रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तिथियों की घोषणा कुछ ही दिनों में हो सकती है. ऐसे में सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गया है. और ऐसे में बयानबाजी का दौर भी जारी है.आपको बता दें पीएम मोदी बीते एक महीने के अंंदर तीसरी बार तमिलनाडु के दौरे पर हैं. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पीएम मोदी कन्याकुमारी में विशाल रैली को संबोधित किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा- “कन्याकुमारी ने हमेशा भाजपा को भरपूर प्यार दिया है इसलिए यहां की डीएमके-कांग्रेस गठबंधन कन्याकुमारी के लोगों को सजा देने का कोई मौका नहीं छोड़ती, 20 साल पहले अटल जी ने नॉर्थ साउथ कॉरिडोर की नींव रखी थी. इस कोरीडोर के कन्याकुमारी-नारिक्कुलम ब्रिज का काम इन लोगों ने इतने वर्षों तक लटका कर रखा. 2014 में जब हमारी सरकार आई तब हमने उसे पूरा किया. हमें इसके लिए अतिरिक्त फंड देना पड़ा तब ये काम शुरू हो पाया.

आपको बता दें इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खास अंदाज में संबोधन की शुरुआत की. उन्‍होंने कन्‍याकुमारी में उमड़े लोगों के हुजूम का तमिल भाषा में अभ‍िवादन कर भाषण की शुरुआत की. इससे पहले महिलाओं ने पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा, ‘आज कन्याकुमारी के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, वह बहुत दूर तक जाने वाली है. साल 1991 में एकता यात्रा लेकर मैं कन्याकुमारी से कश्मीर गया था और अब कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं.’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत के प्रदेशों के कई शहरों में रैली और रोड-शो करेंगे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/struggle-on-caa-these-pakistanis-have-so-much-courage-they-are-protesting-in-our-country/