UP STF का बड़ा खुलासा, यूपी पुलिस भर्ती का पेपर इन कर्मचारियों ने किया था आउट

0
48

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है.यूपी पुलिस भर्ती का पेपर कहां से और कैसे लीक हुआ इसका आज खुलासा डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा किया गया. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सिपाही पेपर लीक मामले में 178 एफआईआर दर्ज हुई है और 396 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाले कर्मचारियों ने आउट किया था. यूपी एसटीएफ ने इस पूरे गैंग का खुलासा कर दिया है. अहमदाबाद की प्रिंटिंग प्रेस में पेपर छपने के बाद उसे ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों ने सील्ड बॉक्स को तोड़ पेपर निकाला था. एसटीएफ ने मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा समेत दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के मुताबीक पेपर लीक मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बड़ी प्लानिंग की थी.

इस मामले पर पूरी जानकारी देते हुए प्रशांत कुमार ने बताया कि टीसीआई एजेंसी के पास पेपर के ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी थी. इस केस का आरोपी अभिषेक शुक्ला टीसीआई एक्सप्रेस का पूर्व कर्मचारी है, तो वहीं शिवम गिरी, रोहित पांडे टीसीआई के वर्तमान कर्मचारी है. इतना ही नहीं इस केस में शामिल आरोपी डॉक्टर शुभम मंडल से पूछताछ हो रही है. फिलहाल 2 आरोपी रवि अत्रि और राजीव नयन मिश्रा फरार है.

दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 23 दिसंबर 2023 को कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए भर्ती निकली थी. जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. 17 व 18 फरवरी को सभी 75 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई और 2385 एग्जाम सेंटर में करीब 43 लाख लोगों ने एग्जाम दिया था. हालांकि दोनों ही दिन की दूसरी पाली का पेपर लीक होने पर हंगामा बरपा था, लेकिन भर्ती बोर्ड लगातार पेपर लीक होने का खण्डन करती आ रही थी. लखनऊ के कृष्णानगर थानों दर्ज एक एफआईआर के बाद यह साफ हो गया था कि 17 व 18 फरवरी के दूसरी पाली का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद योगी सरकार ने पेपर रद्द करते हुए अगले 6 माह में दुबारा पेपर करवाने की बात कही थी.

इधर, पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मंझनपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक मामले में प्रतापगढ़ के रहने वाले अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 15 फरवरी को तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक अरुण कुमार सिंह पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी है. हालांकि गिरफ्तार के बाबत अभी पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी को मंझनपुर थाने में रखा गया है. जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/prime-minister-said-in-kanyakumari-i-n-d-i-alliance-can-never-develop-tamil-nadu/