प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को किया संबोधित, कहा-हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे

0
81

द लीडर हिंदी : अयोध्या में वैदिक रीति- रिवाज के साथ आज अनुष्ठान समारोह पूरा किया गया. इस दौरान मंत्रों से मंदिर और आसपास के कार्यक्रम का स्थल गूंज उठा. अयोध्या के दिव्य, भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा संपन्न होने के बाद पीएम मोदी मंच पर विराजमान हुए.इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियावर रामचंद्र की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत की हैं. पीएम मोदी ने सबको राम राम कहा और कहा कि अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे.

सदियों के इंतजार के बाद हमारे रामलला आ गए. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है. कैलेंडर में लिखी यह एक तारीख नहीं, एक नए कालचक्र का उद्गम है. पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब गर्भगृह से बाहर आए, श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास और मौके पर मौजूद अन्य साधु-संतों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर मंदिर परिसर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन किया.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं, हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.इसके बाद PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा हर युग में लोगों ने राम को जीया है, हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में, अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है.

यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है.प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम भारतवासियों के अंतर्मन में विराजे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि राम अब टेंट में नहीं रहेंगे. राम भारत के संविधान में राम विराजमान हैं.

पीएम मोदी ने कहा- ये भारत के विकास का अृमत काल है
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज भारत युवा शक्ति से भरा हुआ है. ऐसी सकारात्मक परिस्थितियां ना जानें कितने साल बाद बनेगी. हमे अब चूकना नहीं है हमे अब बैठना नहीं है. आप उस भारत से हैं जो आज चांद पर तिरंगा लहरा रहा है. जो आज सूरज पर भी मिशन भेज रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि ये भव्य राम मंदिर भारत के उदय का साक्षी बनेगा. ये मंदिर सिखाता है अगर लक्ष्य सत्यप्रमाणित हो तब उस लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव नहीं है. अब भारत आगे बढ़ने वाला है. हम सबने इस कालखंड का इंतजार किया है. हम अब रूकेंगे. हम विकास की ऊंचाई तक जाकर ही रहेंगे.