पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम अभी रहेगा जारी, सोमवार को कोहरे का रेड अलर्ट

0
72

द लीडर हिंदी : ठंड है जो कम होने का नाम नहीं ले रही है. बर्फीला हवा, कोहरे और बढ़ती गलन ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुशि्कल हो गया है. कड़कड़ाती ठंडक से हाल-बेहाल हो चुका है. बता दें कि हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम लगातार जारी है.

रविवार सुबह घने कोहरे और दिनभर चलीं बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है.वही ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा देखा गया. दोपहर बाद कुछ जगह धूप खिली, लेकिन सर्दी कम नहीं हुई. कोहरे के कारण सड़क, रेल से लेकर हवाई यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ.

वही मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोहरे का रेड अलर्ट और उसके बाद तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.राजधानी दिल्ली में धुंध के बीच कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों में देरी बताई जा रही है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अगले 4-5 दिन तक घने कोहरे और गंभीर शीत दिवस की स्थिति बने रहने का अनुमान लगाया गया है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 3-4 दिन शीतलहर चलने की संभावना है.

रविवार सुबह 6:30 बजे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर बिहार तक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरे की स्पष्ट परत देखी गई.वहीं, दिल्ली, उत्तरी हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा देखा गया.

राजधानी दिल्ली मेें न्यूनतम पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बर्फीली हवाओं से दिनभर कंपकंपी महसूस हुई. सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहीं दोपहर बाद हल्की धूप निकली, लेकिन धूप से राहत नहीं मिली. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो समान्य से पांच डिग्री नीचे रहा. मौसम विभाग ने 27 जनवरी तक सुबह के समय धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है.

कोहरे से 355 उड़ानें और 45 ट्रेनें रहीं प्रभावित
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोहरे से 356 उड़ानों के आगमन-प्रस्थान में एक घंटे से अधिक की देरी हुई. इनमें 141 घरेलू उड़ानों के आगमन और 140 के प्रस्थान में देरी हुई. वहीं, 35 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देर से पहुंचीं और 40 उड़ानें देर से प्रस्थान हुईं. वहीं, दिल्ली आने वाली 45 से अधिक ट्रेनें तय समय से चार घंटे तक की देरी से चलीं.

हिमाचल प्रदेश के छह क्षेत्रों में पारा शून्य के नीचे जा पहुंचा
बता करते है कि हिमाचल प्रदेश के छह क्षेत्रों की जहां पारा माइनस में पहुंच गया है. जिसमे कुकमसेरी का पारा रिकॉर्ड माइनस 12.1 दर्ज हुआ है.मौसम विभाग ने राज्य के कुछ क्षेत्रों में 26 और 27 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

घने कोहरे का सितम इतना बढ़ गया कि रोहतक में दो ट्रक भिड़ गए, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया. वहीं, रेवाड़ी में सुबह करीब 4 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर होंडा सिटी गाड़ी ने टाटा सफारी को टक्कर मार दी, जिसमें दिल्ली निवासी मंगल की मौत हो गई.