पूरे UP में आज जश्न का माहौल, बरेली में डीजे की धून पर झूम उठे रामभक्त, मंदिरों में सामूहिक आरती के साथ आतिशबाजी

0
78

द लीडर हिंदी : आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसको लेकर देशभर में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा. हर घर, सड़क, गली कूंचे आज सजे दिखाई दे रहे है. शहर में जगह-जगह पंडाल लगे हुए है. आज का दिन देशवासियों के लिए दिवाली पर्व जैसा है. लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करते नजर आ रहे है.

इस मौके पर यूपी के जिला बरेली में राम जन्मभूमि अयोध्या में हो रहे श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मौके पर बड़ा बाग हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर सहित गांधीपुरम क्षेत्र के मंदिरों में सामूहिक आरती के साथ आतिशबाजी, मिठाई वितरण के साथ दीपोत्सव मनाया गया.

पूरे शहर में चारों तरफ खुशी लहर दिखाई दे रही है. रामभक्त यहां डीजे की धून में झूमते नजर आ रहे है. बता दें कि अयोध्या में सोमवार को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो नाथनगरी राममय हो गई. बरेली में सुबह से रामोत्सव शुरू हो गया. सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर से रामभक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली. इसमें नाचते-झूमते हुए रामभक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए. पहले आप भव्य शोभायात्रा की झलकियां देखिए, फिर आपको नाथनगरी में रामोत्सव के और रंग दिखाएंगे.

राम लला के 500 वर्षाें के बाद पुन: अयोध्या आगमन की खुशी में नाथनगरी के सभी प्रमुख मंदिरों, बाजारों और सरकारी कार्यालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया. जैसे मानो नाथनगरी अयोध्या धाम हो गई हो. सुबह मंदिरों समेत सावर्जनिक स्थलों पर स्क्रीन लगाकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया गया. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.राम मंदिर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा पर हिंदू वाहिनी समेत अन्य संगठनों ने आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई और जय श्री राम का उद्घोष किया.

वही इस मौके पर बीजेपी नेता सौरभ जैन ने कहा कि अयोध्या में पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर निर्माण के साथ हमें भी अपने दिल में उनके आदर्शों का मंदिर बनना चाहिए, जिसमें माता-पिता की आज्ञा का पालन, भाई से प्रेम, माफी भाव, अहिंसा, सद्भावना, भाईचारे के दीपक को प्रज्वलित करना होगा.

उन्होंने आगे कहा राम सबके हैं और राम सब में है. हमें पश्चिमी संस्कृति को तज, भारतीय संस्कृति को पुनः अपनाना होगा. वही इस मौके पर राम भक्त मोहन भट्ट, जगत राम वर्मा, प्रकाश बाबू शर्मा, एस.के. जैन, सुनील शर्मा, दिनेश मेहता, अमित जौहरी, राम आसरे शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, शेर सिंह,पी.सी. सक्सेना आदि उपस्थित रहे. बता दें कि आज पूरे यूपी में जश्न मनाया जा रहा है.

इस पावन मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे है. राम लला के टेंट से लेकर राम मंदिर तक के सफर में देश भर के लाखों कार सेवकों का अमूल्य योगदान रहा. बरेली से भी हजारों कार सेवकों ने राम मंदिर आंदोलन में शिरकत की थी. आज जब रामलला वर्षाें की प्रतीक्षा के बाद भव्य मंदिर में विराजे तो कारसेवकों और उनके परिजनों की खुशियों और उत्साह का कोई ठिकाना नहीं रहा.

इस खास मौके पर पूरी अयोध्या भव्य और अलौकिक लग रही है. बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसके बाद पहली बार रामलला देशवासियों के सामने आए हैं. राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा अर्चना की.