प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान, लोगों की आंखों से छलक पड़े आंसू

0
86

द लीडर हिंदी : अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. 500 सालों से ज्यादा का इंतजार खत्म हो गया है. रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं. जैसे ही रामभक्तों ने रामलला की पहली तस्वीर देखी तो ऐसी खुशी हुई कि कई लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े. बता दें कि रामलला के मुकुट में नौ रत्न सजे हुए हैं और गले में खुबसूरत रत्नों की माला है. भगवान रामलला की कमरबंद भी सोने से बना है. बता दें कि रामलला के आभूषणों में रत्न, मोती, हीरे शामिल हैं.

इस दौरान जब बालकांड रमचरितमानस में जैसी रामलला का जैसा वर्णन किया गया है, वैसी ही रामलला का विग्रह सुशोभित हो रहा है. रामलला के चरणों में वज्र, ध्वजा और अंकुश के चिन्ह शोभित हैं. बता दें कि रामलला को बहुत अनोखी तरह से सजाया गया है.

प्रभुराम छाती पर बाघ के नख की बहुत ही निराली छटा है. छाती पर रत्नों से युक्त मणियों के हार की शोभा दे रहे है.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की आरती की.प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री ने पहले 11 दिवसीय अनुष्ठान किया था, उन्होंने ही ‘प्राण प्रतिष्ठा’ अनुष्ठान का नेतृत्व किया, जो भगवान विष्णु की प्रार्थना के साथ शुरू हुआ.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा में पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पूजा में शामिल हुए.वही मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी और मोहन भागवत ने पूजा की. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी गर्भगृह में मौजूद रहीं.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान रामलला की पहली भव्य आलौकिक तस्वीर सामने आ गई है. गर्भगृह में पूजा के दौरान शंखों की ध्वनि और मंत्रोच्चार के चलते पूरा माहौल राममय हो गया. शहनाई और अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्रों से प्रभु श्रीराम का स्वागत किया गया.

भगवान राम को राघव रूप में देख रही दुनिया
वही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा,”यह एक खुशी का दिन है. दुनिया भर से लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले रहे हैं. जब उनसे समारोह पर राजनीतिक विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अगर यह बीजेपी का एजेंडा होता, तो विपक्ष को निमंत्रण नहीं मिलता. इन सभी को निमंत्रण मिला है.देश की मशहूर हस्तियों और राजनेताओं को न्योता दिया गया गया है. उन्होंने आगे कहा,”यह बीजेपी का कार्यक्रम नहीं है. विपक्ष को यहां आना चाहिए था. लेकिन उन्होंने इसका बहिष्कार किया, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो उनका बहिष्कार करें आगामी चुनाव में

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी भी हुए शामिल
समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंची.राम जन्मभूमि मंदिर पहुंची नीता अंबानी ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है,” भगवान राम आज आ रहे हैं. वहीं, मुकेश अंबानी ने कहा कि 22 तारीख पूरे देश के लिए दिवाली की तरह है.

राम मंदिर भारत का एक ऐतिहासिक प्रतीक बन गया- सुभाष घई
मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई भी इस समारोह का हिस्सा बनें इस दौरान उन्होंने कहा, “राम मंदिर भारत का एक ऐतिहासिक प्रतीक बन गया है. इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है? मैं आज बहुत खुश हूं.हम बचपन में सपने देखते थे और अयोध्या के बारे में पढ़ते और सुनते थे. आज हम अयोध्या में हैं. यह एक ऐतिहासिक दिन है.