प्रधानमंत्री ने तेलंगाना को दी 56 हजार करोड़ रुपये की सौगात, लालू यादव को दिया ये जवाब

0
40

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम मोदी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे है. पीएम 4 से 5 मार्च तक तेलंगाना में रहेंगे. वही आज सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया.इस दौरान राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल रहे.परियोजनाओं के उद्घाटन करने के दौरान पीएम ने कहा कि यह कोई चुनावी सभा नहीं है बल्कि आज देश में विकास का जो उत्सव चल रहा है उसमें मैं अपने तेलंगाना के विकास का उत्सव मनाने आया हूं. पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज आदिलाबाद की धरती तेलंगाना ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए विकास की गवाह बन रही है.आज 30 से ज्यादा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का मुझे मौका मिला है. 56 हजार करोड़ रुपये के ये प्रोजेक्ट तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास का नया अध्याय लिखेंगे.

पीएम का वादा, विकास के अभियान को अगले पांच सालों में तेजी से बढ़ाएंगे

प्रधानमंत्री यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि ‘पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कहीं ज्यादा राशि खर्च की है. हमारे लिए विकास का मतलब है- गरीब से गरीब का विकास, दलित, वंचित, आदिवासियों का विकास. हमारे इन प्रयासों का परिणाम है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं, ये हमारी गरीब कल्याण योजनाओं की वजह से मुमकिन हुआ है. विकास के इस अभियान को अगले 5 सालों में और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।’

सरकार की गिनाई उपलब्धियां
प्रधानमंत्री ने कहा तेलंगाना का गठन हुए 10 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार कोशिश कर रही है कि राज्य के लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा किया जाए. हमने एनटीपीसी की 800 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट का उद्घाटन किया है, जिससे तेलंगाना में ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा. राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्गों का भी उद्घाटन किया गया है, इन से तेलंगाना के विकास को गति मिलेगी. इससे न सिर्फ बसों में सफर का समय घटेगा बल्कि इससे राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में भी तेजी आएगी और रोजगार के मौका मिलेगा.इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा पिछले 10 सालों में किए गए सरकार के कामों ने देश को बदल दिया है. हमारी सरकार तेलंगाना का विशेष ख्याल रख रही है. हमारे लिए विकास मतलब हाशिए पर मौजूद लोगों का विकास है.

लालू यादव को दिया जवाब
वही संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.उन्होंने लालू यादव पर निशाना कसते हुए कहा- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे विपक्षी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं.अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है. भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे विपक्षी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं.

अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं. जिनका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत ही मेरा परिवार है. लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना में एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर परिवारवाद के मुद्दे पर निशाना साधा था और उनके हिंदू होने पर भी सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjps-victory-in-senior-deputy-mayor-and-deputy-mayor-elections-in-chandigarh-big-blow-to-india-alliance/