चंडीगढ़ में सीनियर डेप्युटी मेयर और डेप्युटी मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत , ‘इंडिया’ गठबंधन को लगा बड़ा झटका

0
46

द लीडर हिंदी : 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन कितना मजबूत साबित होता है. ये चंडीगढ़ में देखने को मिल गया. चंडीगढ़ में निगम चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को सोमवार को बड़ा झटका लगा है. सीनियर डेप्युटी मेयर और डेप्युटी मेयर की दोनों सीटों पर BJP ने जीत हासिल की.बीजेपी ने चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया है.यहां पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है. वही भाजपा के कुलजीत संधू सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव जीत गए हैं. बात करें डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी के राजिंदर शर्मा ने गठबंधन की निर्मला देवी को दो वोट से हराया है. भाजपा को 19 वोट और गठबंधन को 17 वोट मिले.

बता दें सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव भाजपा के कुलजीत संधू ने जीत लिया. उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशी गुरप्रीत गाबी को मात दी है. बीजेपी के संधू को सीनियर डिप्टी मेयर के लिए 19 वोट मिले हैं. वहीं AAP-कांग्रेस कैंडिडेट को 16 वोट मिले. आप और कांग्रेस के ये चुनाव गठबंधन में लड़ रही थी. मेयर पद के आप का उम्मीदवार तो सीनियर डेप्युटी मेयर और डेप्युटी मेयर के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा था. पहले यह चुनाव 27 फरवरी को तय हुए थे लेकिन मेयर कुलदीप कुमार और आप-कांग्रेस का कोई पार्षद सदन नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से चुनाव चार मार्च के लिए तय हुए हैं.

सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन का एक वोट कैंसिल हुआ है. चुनाव में बीजेपी को 19 वोट और गठबंधन को 16 वोट मिले हैं. एक वोट कैंसिल हुआ है.वही माना जा रहा है कि अकाली दल के हरदीप सिंह ने फिर से भाजपा को वोट दिया है.

जीत के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए सांसद किरण खेर ने कहा कि मैं आज खुश हूं कि हम आज जीते हैं, आज भी एक वोट अमान्य हुआ तो किसी ने खिलाफ में वोटिंग की होगी… सभी बीजेपी के पक्ष में हैं और देश में अब सबका रुख बीजेपी की तरफ है. कांग्रेस के कई बड़े नेता अब भाजपा में हैं, हिमाचल प्रदेश में अभिषेक मनु सिंघवी हार गए वह भी सबने देखा. बीजेपी काम करती है, प्रधानमंत्री लोगों के लिए काम करते हैं और यही कारण है कि सभी बीजेपी को पसंद करते हैं.

इससे पहले 11:12 मिनट पर वोटिंग खत्म हुई. सांसद किरण खेर ने पहला वोट डाला. उनके वोट डालने से पहले पार्षद सौरभ जोशी उनके पास आ गए, जिसको लेकर सदन में हंगामा हो गया. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाया कि मतदान से पहले कोई पार्षद अपनी सीट से उठकर मतदान डालने वाले के पास कैसे जा सकता है. हालांकि बाद में मेयर के समझाने के बाद मामला शांत हो गया.

आपको बता दें सदन में पीठासीन अधिकारी मेयर कुलदीप कुमार और डीसी विनय प्रताप सिंह भी मौजूद हैं. वोटिंग के लिए मेयर ने डेढ़ घंटा तय किया है. आम आदमी पार्टी से बीजेपी में गए तीनों पार्षदों ने अपना वोट डाल दिया है.

वोटों की गिनती से पहले नगर निगम के संयुक्त सचिव गुरिंदर सिंह सोढ़ी के मेयर के साथ बैठने को लेकर भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया है. भाजपा के सौरभ जोशी ने आपत्ति जताई है कि क्या वह नियमों के अनुसार ऐसा कर सकते हैं

वहीं चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि मामला पंजाब का है, पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं… भाजपा के पास नंबर है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/kejriwal-did-not-appear-even-on-the-eighth-summons-of-ed-put-this-condition/