नई दिल्ली। भारत से फरार हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चोकसी के लिए आज का अहम दिन है. वहीं डोमिनिका कोर्ट में मेहुल चोकसी को लेकर सुनवाई जारी है.
यह भी पढ़े: यूपी में अब तक कोरोना के कारण 2309 बच्चे निराश्रित
अदालत के फैसले पर टिकी सबकी नजरें
मेहुल चोकसी को डोमिनिका में रखा जाएगा या उसे एंटीगुआ वापस भेजा जाएगा या फिर भारत वापसी की राह आसान होगी, अदालत के फैसले पर हर किसी की नज़रें टिकी हुई हैं.
डोमिनिका की कोर्ट में चोकसी को लेकर सुनवाई जारी
डोमिनिका की कोर्ट में मेहुल चोकसी को लेकर सुनवाई जारी है. ये सुनवाई सुबह 9 बजे शुरू होगी, भारत के समयानुसार शाम 6 बजे सुनवाई शुरू होगी. डोमिनिका की पुलिस ने जब मेहुल चोकसी को अपनी गिरफ्त में लिया था, तब वहां की अदालत ने 2 जून तक मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी थी.
यह भी पढ़े: पूर्व आइएएस अफसर सूर्य प्रताप पर FIR, बोले-मुख्यमंत्रीजी अब मुझे आतंकवादी घोषित कर दीजिए
भारत की ओर से भी डोमिनिका पहुंचीं टीमें
भारतीय एजेंसियों की कोशिश है कि, मेहुल चोकसी को सीधे डोमिनिका से भारत ही लाया जाए. ऐसे में भारत से कई टीमें डोमिनिका पहुंची हैं. बुधवार को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) कोर्ट में ये दलील देगी कि, मेहुल चोकसी भारतीय नागरिक है, वह यहां पर जुर्म करके भागा है ऐसे में उसे भारत को ही सौंपा जाए.
डोमिनिका प्रशासन के संपर्क में भारत की कई एजेंसियां
भारत की कई एजेंसियां और अधिकारी डोमिनिका प्रशासन के संपर्क में है. अगर इंटरपोल के नोटिस के आधार पर बात करें तो मेहुल चोकसी की भारत वापसी पक्की है. क्योंकि मौजूदा वक्त में मेहुल चोकसी अभी एंटीगुआ का नागरिक है, लेकिन उसने अपनी भारतीय नागरिकता कभी छोड़ी ही नहीं, ऐसे में वह भारत का नागरिक भी सिद्ध होगा.
यह भी पढ़े: गोंडा में सिलेंडर ब्लास्ट से गिरे दो मकान, मृतकों की संख्या हुई आठ, सात घायल
पीएनबी में किया 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला
पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये का स्कैम करने के बाद मेहुल चोकसी और नीरव मोदी फरार हो गए थे. नीरव मोदी को लंदन में पकड़ लिया गया था, लेकिन मेहुल चोकसी लगातार एंटीगुआ में छिपा हुआ था. लेकिन जब वो 23 मई को डोमिनिका पहुंचा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया और अब वहां जेल में बंद है.
मेहुल चोकसी कौन है?
यह एक इंटरनेशनल हीरा कारोबारी है, जिसे वर्ष 2011 में एशिया पैसिफिक एंटरप्रेन्योरशिप में अवार्ड मिल चुका है. इटली, चीन, जापान, हांगकांग, थाईलैंड जैसे देशों को हीरे जवाहरातों से बने प्रॉडक्ट्स निर्यात करने वाली मेहुल की इस कंपनी के कई ब्रांड्स हैं. रिश्ते में मेहुल चोकसी नीरव मोदी का मामा लगता है.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान ने लॉन्च की कोरोना की अपनी पाकवैक (PakVac) वैक्सीन, जानिए कितनी है कारगर
गिली, नक्षत्र, अस्मि, माया, दिया, संगिनी सारे बड़े ब्रांड्स इसी मेहुल चोकसी के हैं. ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ जैसी बॉलीवुड हस्तियों को आपने इन ब्रांड्स के एड में देखा होगा.
पढ़ाई बीच में छोड़ इंटरनेशनल डायमंड किंग बना मेहुल
5 मई 1960 को गुजरात के व्यापारी चिनुभाई चोकसी के यहां जन्मे मेहुल ने गुजरात के पालमपुर में जीडी मोदी कॉलेज से पढाई की और फिर मुंबई चला गया. वहां मुंबई यूनिवर्सिटी में बीच में ही पढ़ाई छोड़ वापस लौटा और पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगा. वह साल था 1960.
यह भी पढ़े: दरगाह आला हजरत को इसलिए नागवार गुजरा सऊदी सरकार का लाउडस्पीकर पर फतवा
फिर 26 साल बाद मेहुल ने गीतांजलि जेम्स के नाम से कंपनी बनाई, जो बहुत कम समय में हीरे-जवाहरात एक्सपोर्ट करने वाली देश की बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई.
पीएनबी ने मेहुल चौकसी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
फरवरी 2018 में पंजाब नेशनल बैंक ने मेहुल चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी के खिलाफ 11400 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया. बैंक ने आरोप लगाया कि, इन दोनों ने बैंक गारंटी या लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का गलत इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 3207 की मौत
घोटाला कर विदेश फरार हो गया चोकसी
पीएनबी की ओर से किए गए 2 एफआईआर के अलावा ईडी ने भी इसके खिलाफ एक केस किया है. ईडी की टीम ने दिल्ली, बेंगलूरू, अहमदाबाद, कोलकाता, पटना, लखनऊ, मुंबई जैसे शहरों में छापेमारी की थी, लेकिन मेहुल विदेश फरार हो गया था. लेकिन अब मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है.