UP चुनाव से पहले PM मोदी का बड़ा दांव : 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी

0
550

द लीडर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना-अर्बन के तहत 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की. पीएम मोदी के साथ मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव आयोजित किए जाने से इस शहर के साथ-साथ अन्य शहरों को एक नई तस्वीर उभरकर सामने आएंगी.”

क्या है ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव कार्यक्रम

आपको बता दें, देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार और नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

इस मौके पर PM मोदी ने 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी भी सौपी. पीएम मोदी ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.

पीएम मोदी ने देश में शहरी विकास को नई दिशा व दिशा दी: राजनाथ सिंह

लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया के ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप सम्मेलन-सह-एक्सपो के उद्घाटन समारोह में लखनऊ के सांसद तथा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व का सर्वमान्य लोकप्रिय नेता बताया. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गांवों के साथ ही शहरों के विकास का बीड़ा उठाकर उसको बड़ा मुकाम दिया है.

‘न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं PM’

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इस सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं और देश इस सपने को पूरा होते हुए देख रहा है.’ वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17.3 लाख आवासों की मंजूरी दी गई है. अब तक 8.8 लाख लाभार्थियों को उनके आवास सौंपे जा चुके हैं. इस योजना के तहत पीएम मोदी और आवास लाभार्थियों को सौंपेंगे.


यह भी पढ़े –अरबी दुनिया में पहली महिला PM बनीं नजला बौडेन रोमधाने


पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का जायजा लिया

सबसे पहले पीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 110 तरह की आवासीय और व्यवसायिक निर्माण से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस प्रदर्शनी में अयोध्या के विकास, राम मंदिर का मॉडल और प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना, स्मार्ट सिटी से जुड़ी नई बिल्डिंग तकनीक को शामिल किया गया है.

पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप सिंह पुरी, कौशल किशोर सहित देश के सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद हैं.

पीएम ने लाभार्थियों को दिया टास्क

लाभार्थियों से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि  ‘लखनऊ आया हूं तो कुछ होमवर्क देने का मन है, मुझे पता चला है कि अयोध्या में दीपावली के अवसर पर साढ़े सात लाख दीए जलेंगे। मैं चाहता हूं जिन 9 लाख परिवारों को पीएम आवास मिला है वो सब अपने घरों पर दीये जलाएं। देखते है इन घरो में 18 लाख दीये जलते है या अयोध्या में.

लखनऊ पहुंचे पीएम ने एक्सपो का दौर किया

इससे पहले पीएम मोदी ने लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘आजादी@75-न्यू अर्बन इंडिया : ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ एक्सपो का दौरा किया. यहां शहर के विकास से जुड़ी रूपरेखा की उन्होंने जानकारी ली. उनके साथ इस मौके पर राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.


यह भी पढ़े –ग्रैंड मस्जिद से इंटरनेशनल भाषाओं में होगा लाइव रेडियो प्रसारण


पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद हमारी सरकार ने घरों के साइज को लेकर भी स्पष्ट नीति बनाई, हमने ये तय किया कि 22 स्क्वायर मीटर से छोटा कोई घर नहीं बनेगा. हमने घर का साइज बढ़ाने के साथ ही पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजना शुरू किया.

6 लाख से अधिक सार्वजनिक शौचालय बने

स्वच्छता पर अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमने पिछले कुछ वर्षों में शहरी स्वच्छता में सुधार किया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत, हमने पिछले 7 वर्षों में 60,000 से अधिक घरेलू और 6 लाख से अधिक सार्वजनिक शौचालय बनाए हैं. 7 साल पहले तक केवल 18% कचरे का निपटान किया जा रहा था. आज यह बढ़कर 70 फीसदी हो गया है.


यह भी पढ़े –मस्जिद हमले के बाद IS गुट तबाह: तालिबान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here