महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु दौरे पर पीएम मोदी, सोलापुर की जनता को किया संबोधित, हुए भावुक

0
44

द लीडर हिंदी : भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव होेने वाले है. देश के प्रधानमंत्री मोदी 2024 को लेकर काफी एक्टिव नजर रहे है.जहां उन्होंने राममंदिर के जरिये आने वाले चुनाव में बीजेपी के जीत की छवि साफ कर दी है. 2024 में बीजेपी सरकार को दोबारा लाने के लिये पीएम कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.जिसके चलते वो हर चुनावी दांव पेंच खेलते नजर आ रहे है. पीएम लगातार दौरे भी करते दिखाई दे रहे है.

अभी हाल ही में पीएम मोदी ने केरल का दौरा किया और वहा की जनता को करोड़ों की सौगात सौपी थी . अब वो महाराष्ट्र दौरे पर है. पीएम मोदी ने यहां पीएम आवास योजना के तहत सोलापुर में रेनगर हाउसिंग सोसाइटी में लाभार्थियों को 15 हजार बने घरों को सौंपा.

इस दौरान प्रधानमंत्री सोलापुर में जनता को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत सोलापुर में गरीब तबके के लोगों के लिए आवासीय कालोनी की निर्माण किया गया है.पीएम मोदी इस आवासीय कालोनी को जनता को समर्पित करते हुए भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है. आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी आवासीय योजना का लोकार्पण हो रहा है.

मैं खुद जाकर देखकर आया, मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे ही घर में रहने को मिलता. इसके बाद पीएम मोदी भावुक होते हुए बोले- ‘जब भी ये चीजें देखता हूं तो मन को बड़ा संतोष होता है कि हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है. बता दें कि 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु दौरा है.वो तीनों ही राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.