अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह : 22 जनवरी को मीट और शराब की दुकानें रहेंगी बंद, स्कूल, दफ्तरों में ताला

0
40

द लीडर हिंदी : अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. जिसकी चलते तैयारियां जोरों पर है. वही केंद्र सरकार ने अपने सारे सरकारी दफ्तरों में (हाफ डे) घोषित कर दिया है. वही 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के चलते यूपी में सभी स्कूल बंद रहेंगे.

इसी बीच योगी सरकार का एक और नया फरमान आया है. बता दें कि 22 जनवरी के दिन मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी.गृह विभाग जल्द ये आदेश जारी करेगा.22 जनवरी के दिन क्या-क्या बंद रहेगा इसपर नजर डालते है. केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को केंद्रीय संस्थानों और अन्य केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है.

नोटिस में कहा गया है कि कार्यालय का समय उस दिन दोपहर 2:30 बजे फिर से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है यानी इस दिन राज्य में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों में इस दिन शराबबंदी की घोषणा की गई है.

जिसमें हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और असम शामिल है. बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए छुट्टी का ऐलान सबसे पहले यूपी सरकार ने ही किया था. यहां 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. बैंक भी पूरी तरह बंद रहेंगे. प्राइवेट दफ्तर खुले रहेंगे.

किन-किन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद?
यूपी के स्कूल-कॉलेज 22 जनवरी को बंद रहेंगे.इसके अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा में भी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं गोवा में सीएम प्रमोद सावंत ने सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

केंद्र सरकार के किन-किन दफ्तरों में (हाफ डे)
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है. ’22 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार के कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान आधे दिन (दोपहर 2.30 बजे तक) बंद रहेंगे.

जानते है 22 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे या नहीं
उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सरकारी बैंकों के साथ ही प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे.इन प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस और बंधन बैंक शामिल हैं. वहीं मध्य प्रदेश, हरियाण छत्तीसगढ़ और गोवा में भी अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे

किन राज्यों में छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया
वही दिल्ली, आंध्र प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, केरल, पंजाब, सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तराखंड, अंडमान और निकोबार पश्चिम बंगाल, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (यूटी), लद्दाख (यूटी), लक्षद्वीप (यूटी), पुडुचेरी (यूटी).जम्मू एवं कश्मीर (यूटी),