फिलीपीन कोस्ट गार्ड में महिला मुस्लिम कर्मियों को हिजाब पहनने की मंजूरी

0
4392

फिलीपीन तटरक्षक बल ने गुरुवार को वर्दी में हेडस्कार्फ़ के इस्तेमाल की नई पोशाक नीति को मंजूरी का ऐलान किया, जिससे इस सेवा में मुस्लिम महिलाओं को शामिल होने का ज्यादा मौका मिले। कैप्टन एलिकमैन एस बोरोवा ने पिछले साल समावेशी बल की दलील देकर वर्दी में हिजाब को शामिल करने का प्रस्ताव दिया था। (Philippine Coast Guard Hijab)

फिलीपीन की 11 करोड़ आबादी में मुसलमान लगभग 6 प्रतिशत हैं। पीसीजी में मौजूदा समय में 1850 मुस्लिम कर्मी हैं, जिनमें 200 महिलाएं हैं।

फिलीपीन तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, “फिलीपीन तटरक्षक बल ने महिला मुस्लिम तटरक्षक कर्मियों की वर्दी में हिजाब को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।”

“पीसीजी में मौजूद मुस्लिम समुदाय ने इस नीति के लिए आभार व्यक्त किया है। “उक्त समुदाय के सदस्यों को उम्मीद है कि आधिकारिक पीसीजी वर्दी में हिजाब को शामिल करने से मुस्लिम महिलाओं को तटरक्षक बल में शामिल होने के लिए ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा।” (Philippine Coast Guard Hijab)

मुस्लिम फिलिपिनो पर राष्ट्रीय आयोग ने इस फैसले का स्वागत किया है।

आयोग ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “खुशखबरी! फिलीपीन तटरक्षक बल ने बयान जारी कर मुस्लिम महिलाओं को आधिकारिक वर्दी के हिस्से के रूप में हिजाब पहनने की मंजूरी दी है।”

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी सेना ने दी मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने की इजाजत

पीसीजी फिलीपींस के सशस्त्र बलों, फिलीपीन राष्ट्रीय पुलिस और जेल प्रबंधन और क्राइम ब्यूरो के नक्शेकदम पर चल रहा है, जिन्होंने पहले ही अपने मुस्लिम कर्मियों के लिए आधिकारिक वर्दी के हिस्से के रूप में हेडस्कार्फ़ के उपयोग की अनुमति दी है। (Philippine Coast Guard Hijab)

2017 में सुरक्षा बलों ने पीड़ित समुदायों की मदद को मरावी में हिजाब-पहनी महिला सैनिकों को तैनात किया। तब फिलीपीन सुरक्षा बलों को उत्तर-पश्चिम-मध्य मिंडानाओ में एक महीने दाएश से जुड़े आतंकी समूह से एक महीने लंबा संघर्ष करना पड़ा था।


यह भी पढ़ें: दुनियाभर में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया विश्व हिजाब दिवस


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here