भारत में नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ से दहशत, कर्नाटक में सामने आए दो मामले

0
490

द लीडर। देश-दुनिया में एक बार फिर जानलेवा महामारी तेजी से फैलने लगी है। जिससे लोगों में एक बार फिर भय का माहौल देखा जा रहा है। वहीं सरकार भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सतर्क नजर आ रही है। बता दें कि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चिंता के चलते भारत सरकार पहले से अधिक सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि, लगभग 29 देशों में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं।


यह भी पढ़ें: “मथुरा की तैयारी” वाले बयान पर घिरे केशव प्रसाद मोर्य : विपक्ष ने साधा निशाना


 

बता दें कि, ओमिक्रोन के ये दोनों मामले कर्नाटक से हैं। साथ ही देश के कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, केरल और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं, जहां अभी 10 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं। देश के 55 फीसद मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं। देश में इस वक्त कोविड के 99,763 सक्रिय मामलों की संख्या है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 9,765 नए मामले सामने आए हैं।

टीकाकरण की जानकारी देते हुए लव अग्रवाल ने बताया कि, देश में हम अब तक लोगों को 125 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज लगा चुके हैं। 84.3 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 45.92फीसद लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुके हैं। संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, विश्व में अभी भी कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में दुनिया में 70 फीसद मामले यूरोप से आए हैं। एक हफ्ते में यूरोप में 2.75 लाख कोविड मामले आए और 29,000 से अधिक मृत्यु एक हफ्ते में यूरोप में दर्ज की गई है।


यह भी पढ़ें:  UP Assembly Elections : क्या उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अकेले रह गए हैं औवेसी ?


 

ओमिक्रोन के खतरे के बीच बढ़ने लगे कोरोना के मामले

दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण बढ़ते खतरे के बीच भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में मंगलवार के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 9,765 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान देश में 477 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 99,763 हो गई है.

24 घंटे में इन राज्यों में आए इतने कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश- 6
राजस्थान- 21
मध्यप्रदेश- 17
दिल्ली- 39
छत्तीसगढ़- 20
पंजाब- 41
बिहार- 2
पश्चिम बंगाल- 668
आंध्र प्रदेश- 184
उड़ीसा- 237
कर्नाटक- 322

डेल्‍टा की तुलना में क‍ितना खतरनाक है ओमिक्रोन वैरिएंट

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस का यह नया वैरिएंट अब तक का सबसे खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। ओमिक्रोन की सबसे पहले पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई, लेकिन अब कोरोना वायरस का ये खतरनाक वैरिएंट यूरोप और एशिया में अपना पांव पसार चुका है। इसके बाद इस वैरिएंट से पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। यह नया वैरिएंट तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है और परेशान करने वाली बात ये है कि, ये उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जो पहले से ही संक्रमित हो चुके हैं।


यह भी पढ़ें:  नोएडा के होटल में तय हुई थी 13 करोड़ की डील, अनूप और संजय के बीच तय हुआ था मामला!


 

यह ओमिक्रोन कोरोना वायरस का नया वैरिएंट है। इसे ओमिक्रोन (B.1.1.529) नाम दिया गया है। इस वैरिएंट के कुल 50 तरह के म्‍यूटेशन है। इसमें 30 स्‍पाइक प्रोटीन है। वैरिएंट की यह खासियत उसको अधिक संक्रामक और खतरनाक बनाती है। चिंता की बात वैरिएंट के 50 म्‍यूटेशन है। विश्‍व स्‍थ्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इसे डेल्‍टा वैरिएंट से ज्‍यादा खतरनाक बताया है।

नए वैरिएंट से ऐसे बचे ?

बता दें कि, सावधानी, सजगता और सचेत रहकर हम किसी भी खतरनाक संक्रामक बीमारी से बच सकते हैं। फ‍िर वह चाहे डेल्‍टा वैरिएंट रहा हो या फ‍िर ओमिक्रोन हो। तथ्‍यों की जानकारी रखकर और जरूरी सावधानी अपनाकर आप खुद को और अपने निकट के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन अपने स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से दी गई सलाह को पूरी तरह से फालो करें। इसे कतई नजरअंदाज नहीं करें। जब भी हम गाइडलाइन से दूर जाएंगे संक्रमित होने का खतरा बढ़ता जाएगा। हमें कोरोना के नियमों का बखूबी पालन करना चाहिए।


यह भी पढ़ें:  ओमिक्रोन ने डराया : बिना कोरोना की जांच कराए किसी भी यात्री को उत्तर प्रदेश में नहीं मिलेगी एंट्री


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here