“मथुरा की तैयारी” वाले बयान पर घिरे केशव प्रसाद मोर्य : विपक्ष ने साधा निशाना

0
361

द लीडर | उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य के एक बयान से यूपी में एक बार फिर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. यूपी में अब अयोध्या के बाद मथुरा को लेकर सियासत गर्म है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या-काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है, अब मथुरा की तैयारी है. केशव प्रसाद के इस बयान के बाद यूपी में विपक्ष ने ऊपर ज़ोरदार हमला किया है. मायावती और अखिलेश यादव ने अपने अपने तरीके से इस बयान को नकारते हुए इस पर सवाल खड़े किये हैं.

मायावती ने कही यह बात 

गुरुवार को बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि केशव प्रसाद मौर्य के उत्तर प्रदेश विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है. इनके इस आखिरी हथकण्डे से अर्थात हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे.


यह भी पढ़े –UP Assembly Elections : क्या उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अकेले रह गए हैं औवेसी ?


अखिलेश यादव का बयान 

केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी मंत्र या नारे से भाजपा को मदद नहीं मिलने वाली है. वहीं, सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि चुनाव में हिंदुत्व भाजपा की लाचारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी. यही वजह है कि भाजपा इस तरह का दांव खेल रही है.

देवबंदी उलमा ने जताई कड़ी आपत्ति

केशव प्रसाद मौर्य के बयान इत्तेहाद उलमा-ए-हिंद ने भी कड़ी आपत्ति जताई है. संगठन के उपाध्यक्ष मौलाना मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को जमीन खिसकती दिख रही है. इसलिए वह एक बार फिर मंदिर-मस्जिद के मुद्दे को तूल दे रही है. उपमुख्यमंत्री को इस प्रकार का बयान शोभा नहीं देता. वह अपने सबका साथ, सबका विकास के नारे पर काम करें. लेकिन, भाजपा अपने नारों पर ही अमल नहीं कर रही है.


यह भी पढ़े –नोएडा के होटल में तय हुई थी 13 करोड़ की डील, अनूप और संजय के बीच तय हुआ था मामला!


आप सांसद संजय सिंह बोले- चंदे की चोरी कर रहे

आप सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि साढ़े 4 साल तक इन्हें मथुरा, काशी की याद नहीं आई. क्या आप (भाजपा) भगवान को भी चुनाव की दृष्टि से देखते हैं. लोगों ने अपना पेट काटकर राम मंदिर के लिए चंदा दिया है और आप उस चंदे की चोरी कर रहे हैं. इन्हें ना अयोध्या, ना काशी और ना ही मथुरा पर बोलने का हक है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लेकर एक ट्वीट किया था. केशव ने लिखा- ‘अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है.’ साथ ही हैशटैग किया- ‘जय श्री राम, जय शिव शंभू, जय श्री राधे-कृष्ण.’ उनके इस ट्वीट के बाद से अब उत्तर प्रदेश की राजनीतिक का तापमान बढ़ गया है.

मथुरा में धरा 144 लागू 

मथुरा में छह दिसंबर को शाही ईदगाह के अंदर घुसकर बालगोपाल का जलाभिषेक करने की चेतावनी और पदयात्रा के कार्यक्रम के एलान के बाद जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि छह दिसंबर को कुछ कार्यक्रमों और पदयात्राओं के लिए लोगों का आह्वान किया जा रहा था और इसके लिए अनुमति मांगी गई थी. जो अनुमति मांगी गई थी उसे निरस्त किया गया है. ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति मथुरा में नहीं दी गई है. मथुरा में धारा 144 लागू है.


यह भी पढ़े –ओमिक्रोन ने डराया : बिना कोरोना की जांच कराए किसी भी यात्री को उत्तर प्रदेश में नहीं मिलेगी एंट्री


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here