भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत उम्मीदवारों के चयन पर सवाल

लखनऊ। प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे है जिसमे प्रदेश के बड़े राजनीतिक दल भी एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे है कोई मुद्दों को लेकर तो कोई उम्मीदवारों के चयन को लेकर सवाल उठा रहा  है।  नियमो और सिद्धांतों की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत उम्मीदवारों के चयन पर भी सवाल खड़े किये जा रहे है उन्नाव में विवादास्पद कुलदीप सेंगर की पत्नी को टिकट और जालौन में विवादों के बाद इस बार फिरोजाबाद के टूंडला के वार्ड नंबर 20 से घोषित किये गए प्रत्याशी को लेकर पार्टी सवालों के घेरे में है।

यह भी पढ़े –#AssamElections: बीजेपी प्रत्याशी की कार में मिली EVM पर बवाल, 4 अफसर निलंबित

देश की सुरक्षा में सेंध  के आरोप वाले कप्तान सिंह को BJP ने वार्ड 20 टूंडला से प्रत्याशी बनाया है टूंडला के वार्ड नंबर 20 से प्रत्याशी बनाये गए कप्तान सिंह पर है हत्या का भी मुकदमा दर्ज है ,उन पर साल 1998 में ये  मुकदमा दर्ज हुआ था। 22 सितंबर, 2009 को कप्तान सिंह और उसके भाईयों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किये गए थे  आरोप था की किले से आर्मी के कारतूस को लेकर वो भागा था। कप्तान सिंह और उसके भाई हिम्मत सिंह, धर्मेंद्र सिंह से 240 कारतूस AK47, इंसास, 9 MM  आर्मी की शिकायत पर बरामद की गयी थी। 16 नवंबर 2009 को प्रत्याशी कप्तान सिंह के खिलाफ रकाबगंज पुलिस ने चार्जशीटलगाई थी कप्तान सिंह को आगरा पुलिस ने जेलभेजा था। कप्तान सिंह इससे पहले काफी लंबे समय से बीएसपी से जुड़े रहे लेकिन अब भाजपा ने इन्हे  ज़िला पँचायत की वार्ड 20 से अपना प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़े –EC नोटिस से बौखलाईं ममता, कहा- बीजेपी के खिलाफ क्यों नहीं दर्ज हुई शिकायत

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।