लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी करते हुए शिक्षकों की मौत को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है ।जहां प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान 1621 शिक्षकों की मौत हुई ।वहीं सरकार की तरफ से जारी आकड़ो में माना गया है कि सिर्फ तीन शिक्षकों की मौत ही चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई।जिससे शिक्षक संघ में तो नाराजगी है ही। साथ ही विपक्ष भी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है ।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए यह लिखा कि संवेदनहीन यूपी सरकार झूठ बोलकर मृत शिक्षकों की संख्या तीन बता रही है, शिक्षकों को जीते जी इलाज नहीं मिला और मृत्यु के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही हैं।
- यूपी में शादी समारोह समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए नई गाइडलाइंस जारी, अब सिर्फ 25 लोगों की अनुमति
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वैक्सीनेशन कैम्प का किया निरीक्षण ,कहा वैक्सीन की एक भी बूंद न होने दें बर्बाद